गया जिले के पंचानपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत पंचानपुर- करेया मार्ग पर नदी से अवैध रूप से बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ना पुलिस टीम को भारी पड़ गया. बालू के अवैध धंधे से जुड़े लोगों ने पुलिस पर हमला बोल ट्रैक्टर छुड़ा लिया और ट्रैक्टर से बालू की डंपिंग कर दी. पंचानपुर ओपी अध्यक्ष विनय कृष्ण ने बताया कि सूचना के आधार पर ओपी में तैनात पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे. इसी दौरान करेया मार्ग पर देखा कि एक ट्रैक्टर बालू लिये हुये आ रहा है. ट्रैक्टर को रुकवा कर आवश्यक कागजात की मांग की. कागजात नहीं दिखाने व ट्रैक्टर को जब्त होने की जानकारी जैसे ही बालू के अवैध धंधे में जुड़े कारोबारियों को मिली तो कुछ लोग इकट्ठे हो गये और देखते ही देखते पुलिस बल पर हमला बोल दिया.
इस घटना के दौरान पुलिस वाहन के शीशे फुट गये और पुलिस कर्मी भी इस घटना में घायल हो गये. पुलिस जब तक कुछ समझ पाती तब तक बालू के अवैध धंधे से जुड़े लोग ट्रैक्टर पुलिस के कब्जे से छुड़ाकर भाग निकले. इस घटना की जानकारी देते हुए ओपी अध्यक्ष कृष्ण ने बताया कि ओपी में तैनात पुलिस अधिकारी के लिखित शिकायत पर आठ लोगों को नामजद एवं 40 से 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज की कारवाई की जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. शीघ्र ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.
Also Read: बिहार में हम के नेता दानिश रिजवान गिरफ्तार, सुषमा मामले में हुई कार्रवाई, जानें पूरा मामला
इमामगंज पुलिस ने बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि कुजेशर गांव के नजदीक से बालू लदा एक ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया गया है. हालांकि इस दौरान चालक भागने में सफल रहा. खनन विभाग को सूचना दी गई है. आगे की कानूनी कार्रवाई किया जा रहा है.