गया: गोली मार कर लूटपाट करनेवाले अपराधी को पकड़ने गयी कोतवाली थाने की पुलिस पर शनिवार की देर रात हमला कर आरोपित को भगा देने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को पुलिस के वरीय अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से धनबाद के युवक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबिगहा-मिरचैया गली के रहनेवाले मंगलचंद साव के बेटे राकेश कुमार, उसका बेटा रोहित कुमार और धनबाद जिले के झरिया थाने के बिहार टॉकिज के पास-न्यू अमला पाड़ा मुहल्ले के रहनेवाले लालचंद्र साव के बेटे चंदन कुमार शामिल है.
इस घटना को लेकर कोतवाली थाने में दारोगा विनोद कुमार यादव के बयान पर धारा 216 व 353 के तहत उक्त तीनों के विरुद्ध नामजद व भागनेवाले युवक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, 31 अक्तूबर 2021 की रात करीब 08:30 बजे अपराधियों ने कोतवाली थाना क्षेत्र के रामधनपुर मुहल्ले में रहनेवाले किशोरी यादव के 22 वर्षीय बेटे छोटू कुमार को रामरूचि कन्या उच्च विद्यालय के पास गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर सात हजार रुपये, मोबाइल फोन व सोने का लॉकेट लूट लिया था.
Also Read: मुजफ्फरपुर: कमरे का दरवाजा बंद कर पत्नी चली गयी मायके, सुबह फंदे से लटकता मिला पति का शव
इस मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त तेलबिगहा-मिचैया गली के रहनेवाले मंगलचंद्र साव के बेटे सोनू कुमार सहित एक अन्य आरोपित को कोतवाली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार करने गयी. पुलिस टीम ने सोनू सहित दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन, वहां मौजूद इसी दौरान वहां मौजूद राकेश कुमार व उसका बेटा रोहित कुमार और उसका रिश्तेदार धनबाद के चंदन कुमार ने पुलिस पर हमला कर हाथापाई करते हुए एक आरोपित को छुड़ा कर भगा दिया. इसी मामले में कोतवाली पुलिस ने उक्त कार्रवाई की और बाप-बेटा सहित धनबाद के युवक को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.