भागलपुर के नाथनगर में ललमटिया थाना क्षेत्र के कबीरपुर में दुष्कर्म के आरोपित को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर आरोपितों ने हमला कर दिया. इस दौरान महिला पुलिसकर्मी के गले से सोने की चेन छीन ली गयी और राइफल छीनने का भी प्रयास किया गया. साथ ही आरोपितों ने थाने की जीप पर भी पथराव किया. घटना शनिवार रात की बतायी जा रही है. घटना में दो जवान घायल हो गये हैं.
पुलिसकर्मियों ने बताया कि ललमटिया पुलिस दुष्कर्म के मामले में लगभग एक साल से फरार चल रहे कबीरपुर के मो इमरान उर्फ नन्हे को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची थी. पुलिस टीम ने जैसे ही आरोपित को अपनी गिरफ्त में लिया, वैसे ही नन्हे सहित उसके बेटे व अन्य परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नन्हे सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
एसआइ अनिल कुमार के बयान पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया है कि बीते शनिवार की शाम पुअनि पुनम मौर्या एवं गश्ती टीम में शामिल अन्य पुलिसकर्मी दुष्कर्म के नामजद आरोपित कबीरपुर निवासी मो इमरान उर्फ नन्हे को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची. पुलिस को देखकर आरोपित भागने लगा, जिसे पकड़ लिया गया.
जैसे ही आरोपित को पकड़ा गया, मो इमरान उर्फ नन्हे का बेटा मो तौसीफ, मो मंटी, मो शादाब, मो आजाद मंसुरी, मो फिरोज मंसुरी, मो इमरान की बहन शाइना परवीन सहित 10-15 अज्ञात आरोपितों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और मो इमरान उर्फ नन्हे को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाने की कोशिश करने लगे. इसमें महिला सिपाही अनिता कुमारी एवं होमगार्ड जवान प्रेमशंकर यादव घायल हो गये. इस दौरान महिला सिपाही के गले से सोने की चेन भी छीन ली गयी. साथ ही सरकारी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
Also Read: बिहार में भीषण गर्मी के कारण स्कूलों में बढ़ाई गई गर्मी की छुट्टी, जानें कब खुलेंगे सभी स्कूल
मामला बिगड़ते देख थानाध्यक्ष ललमटिया को सूचना दी गयी, जिसके बाद थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार एवं दारोगा केशव चंद्र और पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे. इसके बाद मो इमरान सहित मो तौसीफ उर्फ ताहिर, मो आजाद मंसूरी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें रविवार को जेल भेज दिया गया. अन्य नामजद आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.