वैशाली में भूमि विवाद सुलझाने गयी पुलिस टीम पर हमला, 10 घायल, 12 लोग गिरफ्तार
वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के सिंह राय गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की सूचना मिलते ही झगड़ा सुलझाने मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर गांववालों ने हमला कर दिया. पुलिस की गाड़ी देखते ही गांव के लोग उग्र हो गये.
हाजीपुर. वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के सिंह राय गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की सूचना मिलते ही झगड़ा सुलझाने मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर गांववालों ने हमला कर दिया. पुलिस की गाड़ी देखते ही गांव के लोग उग्र हो गये. लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इससे कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी मच गई. हालांकि बाद में अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर मामले को नियंत्रित किया गया. पुलिस ने इस मामले में अब तक 12 लोगों को हिरासत में लिया है. भूमि विवाद में हुई मारपीट में छह लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है.
महुआ अनुमंडल अस्पताल में चल रहा ईलाज
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वैशाली मेडिकल कॉलेज के पास एक जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच बुधवार को मारपीट हुई. मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर एक पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया. इसके बाद डायल 112 की टीम जब मौके पर पहुंची. तब एक पक्ष के लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. उसके बाद 112 की दूसरी गाड़ी भी मदद के लिए पहुंची. तब जाकर मामला नियंत्रण में आया. बताया जता है कि दूसरे पक्ष ने पहले पक्ष के 10 लोगों को बंधक बना रखा था. पुलिस ने उन सभी को छुड़ाकर सभी को महुआ अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.
पूर्व से भूमि विवाद चला आ रहा था
पुलिस ने इस मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद महुआ थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना मामले पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने बताया कि पूर्व से भूमि विवाद चला आ रहा था. उसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी, जो बाद में मारपीट में बदल गई. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी रविंद्र कुमार ने बताया कि हम लोगों को मोबाइल से मैसेज मिला था. हम लोग जब वहां पहुंचे तो ग्रामीण पथराव शुरू कर दिया.