मधुबनी में दलित की पिटाई मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, अब तक आठ लोगों को हिरासत में लिया

बीते दिनों मधुबनी में एक दलित की पिटाई मामले में पुलिस ने अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों पर आरोप है कि इन्होंने चोरी का आरोप लगाकर दलित युवक की बुरी तरह पिटाई की थी. यहां तक कि पानी मांगने पर पेशाब पिला दिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2022 12:56 PM

दरभंगा. बीते दिनों मधुबनी में एक दलित की पिटाई मामले में पुलिस ने अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों पर आरोप है कि इन्होंने चोरी का आरोप लगाकर दलित युवक की बुरी तरह पिटाई की थी. यहां तक कि पानी मांगने पर पेशाब पिला दिया था.  

वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस एक्शन में

जानकारी के अनुसार पुलिस ने रहिका थाना क्षेत्र के इजरा गांव में महादलित के साथ मारपीट मामले में पूछताछ के लिए इन 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है. एफआईआर के मुताबिक ये सभी नामजद अभियुक्त हैं. दर्ज किये गये एफआईआर को ध्यान में रखते हुए पुलिस और अधिकारी अब मुस्तैद नजर आ रहे है. सदर एसडीओ शनिवार को रजोरा गांव पहुंचे और पीड़ित के परिजनों को उचित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.

क्या है मामला

बीते 16 अगस्त को अपनी बहन के घर आए राम प्रकाश पासवान नाम के एक व्यक्ति को समुदाय विशेष के लोगों ने बांध कर पीटा था और पानी मांगने पर पेशाब पिला दिया था. यही नहीं, पीड़ित को छोड़ने के एवज में उसके परिजनों से 50000 रुपये जुर्माना वसूला गया था. इस पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है. आनन-फानन में रहिका थाना में एफआईआर दर्ज की गई.

दरभंगा में चल रहा ईलाज

पीड़ित राम प्रकाश पासवान का इस वक्त दरभंगा के एक निजी अस्पतालमें इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि पिटाई की वजह से मरीज की रीढ़ की हड्डी के अलावा कंधे और कमर की पसली टूट गई है. साथ ही किडनी में भी दिक्कत है. पीड़ित के बेटे का आरोप है कि उसके पिता को छोड़ने के एवज में उन लोगों ने 20 लाख रुपये मांगे. गांव के लोगों ने उनकी जान बचाने के लिए तुरंत ही 50 हजार रुपये दिए.

राजनीति रंग भी ले लिया

पिछले दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था जिसमें उस व्यक्ति को पीटते हुए कुछ लोग दिख रहे थे. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया और बड़े-बड़े राजनेता भी इसमें कूद पड़े. शनिवार को दरभंगा के विधायक संजय सरावगी ने अस्पताल जाकर पीड़ित से मुलाकात की.

Next Article

Exit mobile version