Loading election data...

बिहार: जवाहर प्रसाद को पुलिस ने लिया रिमांड पर, सासाराम दंगे में आरोपी हैं भाजपा के पूर्व विधायक

भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को पुलिस ने रिमांड पर लिया है. जवाहर प्रसाद ने कहा है कि वे दंगाई नहीं हैं. उन पर गलत आरोप लगाया जा रहा है. वे माई तारा चंडी के भक्त हैं. पिछले दिनों रामनवमी के मौके पर सासाराम में हुई सांप्रदायिक हिंसा मामले में जवाहर प्रसाद जेल में हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2023 6:47 PM
an image

सासाराम. भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को पुलिस ने रिमांड पर लिया है. जवाहर प्रसाद ने कहा है कि वे दंगाई नहीं हैं. उन पर गलत आरोप लगाया जा रहा है. वे माई तारा चंडी के भक्त हैं. पिछले दिनों रामनवमी के मौके पर सासाराम में हुई सांप्रदायिक हिंसा मामले में जवाहर प्रसाद जेल में हैं. नगर थाना पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है. माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान पुलिस उन साक्ष्यों के संबंध में पूर्व विधायक से जानकारी लेगी.

30 अप्रैल को हुई थी गिरफ्तारी 

30 अप्रैल को भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी हुई थी. इसके बाद पूरे प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी काफी बढ़ गयी. इस मामले को लेकर शनिवार को जदयू भी सासाराम के समाहरणालय के समक्ष भाजपा का पोल खोल कार्यक्रम की है. वहीं आज पुलिस ने पूर्व विधायक को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. जवाहर प्रसाद सासाराम के पांच बार विधायक रह चुके हैं. सासाराम में रामनवमी के दौरान हिंसक झड़प मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है.

जनता के बीच जाने की कही बात 

पुलिस रिमांड मिलने पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह जेल से आने के बाद जनता के बीच अपनी बात रखेंगे. जो लोग उन्हें दंगाई कर रहे हैं, उनको भी वह जवाब देंगे. जवाहर प्रसाद ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह दंगाई नहीं है. वे मां ताराचंडी देवी के भक्त हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जेल में वे अपनी रणनीति बना रहे हैं और जेल से बाहर आने के बाद वह जनता के बीच अपनी बात रखेंगे.

Exit mobile version