10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा में जवान की हत्या मामले में पुलिस ने तेज की कार्रवाई, 40 नामजद और 150 अज्ञात पर केस, 18 गिरफ्तार

Bihar News: दरभंगा में जवान की हत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. इस संबंध में नेहरा ओपी प्रभारी सत्यनारायण पांडेय ने बताया कि स्थति सामान्य व पूर्णतया नियंत्रण में है. अभी तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें सात महिलाएं भी शामिल हैं.

दरभंगा के नेहरा सहायक थाना क्षेत्र के राजवाड़ा में सोमवार को पुलिस टीम पर हुए हमला और होमगार्ड जवान की मौत मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस ने 40 नामजद और 150 अज्ञात पर केस दर्ज किया है. इसके साथ ही पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह घटना दरभंगा जिले के नेहरा सहायक थाना क्षेत्र के राजवाड़ा गांव की है. इस मामले में सीओ ने किशुन देव पासवान, राम अवतार पासवान, भागवत पासवान, रामबाबू पासवान, सुदीना देवी, माला देवी सहित 40 नामजद व लगभग डेढ़ सौ अज्ञात को आरोपित किया है.

सात महिलाओं समेत 17 गिरफ्तार

उन्होंने कहा है कि एमजेसी नंबर 110/2018 मुकदमे में चार अगस्त 2022 को हाइकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया. इसी दौरान अतिक्रमणकारी सहित अन्य रोड़ा व पत्थर बरसाने लगे. इस दौरान उन्हें भी चोटें आयीं. साथ ही कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये. वहीं 1968 बैच नंबर के चालक तेजनारायण सिंह रोड़ेबाजी में बुरी तरह घायल हो गये. पुलिस ने सात महिलाओं समेत 18 लोगों को गिरफ्तार किया है.

प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू

इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. पुलिस की गाड़ी, जेसीबी व वज्रवाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस संबंध में नेहरा ओपी प्रभारी सत्यनारायण पांडेय ने बताया कि स्थति सामान्य व पूर्णतया नियंत्रण में है. अभी तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें सात महिलाएं भी शामिल हैं. सभी आरोपितों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. घटना के संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Also Read: Bihar Breaking News LIVE: बिहार में बाढ़ का कहर, दीघा से गांधी घाट तक बढ़ा पानी, सोन भी लाल निशान के ऊपर
गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी

इस बावत ओपी अध्यक्ष सत्यनारायण पांडेय ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए रजवाड़ा के जय प्रकाश पासवान, बबलू पासवान, ललन कुमार पासवान, शंभु पासवान, विपिन कुमार यादव, गोरका पासवान, लक्ष्मी पासवान, रामा कुमार पासवान, सत्तो पासवान, बबीता देवी, कौशल्या देवी, अंजुला देवी, अनीता देवी, कपली देवी, सिया देवी, माला देवी, देवकी देवी सहित 16 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्य सभी अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसके लिए टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें