Loading election data...

भागलपुर पुलिस की नाक कटा रहे निजी ड्राइवर, किसी ने रेड की जानकारी की लीक तो कोई थाने के पास नशे में धराया..

Bihar Crime News: भागलपुर पुलिस के लिए उनके ही निजी चालक चिंता की वजह बन गए हैं. रेड की जानकारी लीक करने के बाद अब पुलिस थाना के पास से ही उसी थाने के निजी चालक को उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ा. वो शराब पीकर वहां टहल रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2023 2:07 PM

Bihar Crime News: भागलपुर पुलिस के लिए जिला अंतर्गत आने वाले थानों के निजी चालक ही परेशानी की बड़ी वजह बनते जा रहे हैं. पुलिस की छवि धूमिल करने में ये ड्राइवर कोई कसर नहीं छोड़ रहे. पहले पुलिस छापेमारी की जानकारी बरारी थाने के निजी ड्राइवर ने लीक कर दी थी और पुलिस पर रेड के दौरान हमले हो गये थे और अब मधुसूदनपुर थाना के करीब शराब पीकर घूम रहे इसी थाने के वाहन के निजी चालक को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

शराब पीकर टहल रहा निजी चालक गिरफ्तार

मधुसूदनपुर थाना के निजी चालक को गिरफ्तार किया गया. वो थाना के करीब ही शराब पीकर घूम रहा था. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने उसे पकड़ लिया और उसकी जांच कराई गयी. जिसमें शराब के सेवन की पुष्टि होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस विभाग के वरीय अधिकारियों की परेशानी इस घटना ने बढ़ा दी. पुलिस की कार्यशैली और निजी चालकों के मनबढू व बेखौफ होने की बात अक्सर स्थानीय लोग करते रहे हैं. चालक का नाम अजय कुमार बताया जा रहा है. बता दें कि इसी थाना क्षेत्र में जून महीने में महिलाओं ने शराब मामले को लेकर हंगामा किया था.

Also Read: Bihar Flood: भागलपुर में रोज बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, कोसी-सीमांचल की नदियों में जबरदस्त उफान, जानें ताजा अपडेट
बरारी थाने के पूर्व निजी ड्राइवर ने लीक की थी जानकारी

गौरतलब है कि पुलिस के निजी चालकों के द्वारा इस तरह का काम कोई पहली बार नहीं है. बरारी थाने के निजी चालक पिंटू पर हाल में ही गंभीर आरोप लगे थे. दरअसल, इशाकचक थाने की पुलिस गौरव हरि नाम के एक आरोपित को गिरफ्तार करने बरारी थाना क्षेत्र पहुंची तो उक्त थाने के ओडी पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी थी.

रेड करने गयी पुलिस पर हुआ था हमला

थाने के पूर्व निजी चालक की सक्रियता तब भी थाने में रहती थी. इस दौरान उसे जब छापेमारी की भनक लग गयी तो रेड से पहले ही आरोपित को सतर्क कर दिया. छापेमारी करने गयी पुलिस को इसका परिणाम भुगतना पड़ा और अचानक शुरू हुए पथराव व हमले में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे.

ट्रक वसूली में ड्राइवर गया था जेल, निलंबित हुए थे थानेदार

जब ये बात सामने आयी थी कि इस रेड की जानकारी उक्त ड्राइवर ने लीक की थी तो एसएसपी आनंद कुमार ने उसके खिलाफ कई सख्त निर्देश दिए थे. थाने के कैमरे में उसकी गतिविधियों को चेक करने की बात सामने आयी थी लेकिन सबकुछ ठंडे बस्ते में चला गया. यही ड्राइवर ट्रकों से अवैध वसूली मामले में 2016 में गिरफ्तार किया गया था और इसे जेल भेजा गया था. तत्कालीन थानाध्यक्ष तक निलंबित किए गए थे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version