NMCH के लापता डॉ. संजय का 50 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग, गंगा में तलाश के लिए नेवी को बुलाएगी पटना पुलिस

पटना पुलिस ने नेवी को पत्र लिखा है और जल्द ही नेवी की एक टीम गंगा नदी में तलाश करने आयेगी. वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद नेवी की एक टीम पटना पहुंचेगी, जिसके साथ स्थानीय पुलिस सहयोग करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2023 1:21 AM
an image

पटना. एनएमसीएच के लापता चिकित्सक डॉ संजय कुमार का मामला धीरे-धीरे मिस्ट्री बनता जा रहा है. एक मार्च की देर शाम से लापता डॉ संजय को खोजने में पटना पुलिस की कई टीमें लग गयीं, लेकिन डेढ़ महीने बाद भी न तो डॉ संजय मिले और न ही घटना का कोई कारण स्पष्ट हो पाया है. डॉक्टर की पत्नी प्रो सलोनी पुलिस से लगातार जानकारी ले रही है, लेकिन पुलिस का जवाब बस यह है कि उनका अपहरण नहीं हुआ है और उनकी खोजबीन की जा रही है.

नेवी बुलाने की तैयारी में पटना पुलिस

डॉ संजय कुमार को गंगा नदी में खोजने के लिए पुलिस अब नेवी को बुलाने की तैयारी में जुट गयी है. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने नेवी को पत्र लिखा है और जल्द ही नेवी की एक टीम गंगा नदी में तलाश करने आयेगी. वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद नेवी की एक टीम पटना पहुंचेगी, जिसके साथ स्थानीय पुलिस सहयोग करेगी. इससे पहले 2017 में एक स्कॉर्पियो को ढूंढ़ने के लिए नेवी को बुलाया गया था. स्कॉर्पियों में एक युवक भी सवार था, लेकिन आज तक न तो स्कॉर्पियो मिली और न ही युवक का कुछ पता चल सका.

एक मार्च से गायब हैं डॉ. संजय 

वहीं, डॉ. संजय की खोजबीन के लिए पटना पुलिस की टीम बिहार से सटे अलग-अलग राज्यों भी गयी और वहां से कई जानकारी जुटायी है. मालूम हो कि एक मार्च की देर शाम डॉ संजय कंकड़बाग की डॉक्टर्स कॉलोनी स्थित किराये के घर से मुजफ्फरपुर जाने को कहकर निकले थे, लेकिन उनकी कार दो मार्च को गांधी सेतु पर पटना की ओर आने वाले फ्लैंक में खड़ी मिली. कार से मोबाइल, चश्मा समेत अन्य कई चीजें मिलीं, लेकिन इसके बाद पुलिस को कुछ भी ऐसा हाथ नहीं लगा, जिससे डॉ संजय के बारे पता चल सके.

जांच में जुटी हैं पुलिस की कई टीमें

दरअसल, डॉ संजय को तलाशने में पटना पुलिस की कई टीमें जुटी हैं. स्पेशल ब्रांच, सेल, आइटी टीम, मामले की जांच करने के लिए बनायी गयी एसआइटी के अलावा इओयू समेत अन्य कई टीमें लगी हैं. पुलिस ने इतने दिनों में डॉ संजय से संबंधित रिश्तेदार, दोस्त, सहयोगी और स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मियों से भी पूछताछ की, लेकिन वे कहां गये, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पायी.

Also Read: NMCH के लापता डॉक्टर का 22 दिनों में भी नहीं मिला कोई सुराग, बहनोई के लिए शेखर सुमन ने की सीबीआई जांच की मांग
दो लाख का इनाम भी काम न आया

पुलिस इस मामले की विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. पिछले एक महीने गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन उनका कुछ नहीं पता चल सका. वहीं इसके अलावा पुलिस ने डॉ संजय को खोजने वाले या फिर उनका पता बताने वाले को दो लाख रुपये इनाम देने की घोषणा भी, लेकिन यह भी काम न आ सका.

Exit mobile version