बिहार में पुलिसकर्मियों का तबादला, आईजी ने पटना और नालंदा के 1771 जवानों को किया इधर से उधर

पटना रेंज आइजी ने पटना व नालंदा जिले के 55 सब इंस्पेक्टर, 153 एएसआइ, 82 हवलदार व 1481 कांस्टेबल का स्थानांतरण किया है. इसमें कांस्टेबल का सबसे अधिक तबादला किया गया है. ये कांस्टेबल थाना से लेकर ऑफिस ड्यूटी में कार्यरत थे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2021 11:49 AM

पटना व नालंदा जिले के 1771 बिहार पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है. पटना के पुलिसकर्मियों को नालंदा व नालंदा के पुलिसकर्मियों का पटना में स्थानांतरण किया गया है. यह कार्रवाई रेंज आइजी संजय सिंह ने की. इन पुलिसकर्मियों में सब इंस्पेक्टर, एएसआइ, हवलदार व कांस्टेबल शामिल हैं.

यह तबादला रेंज आइजी स्तर पर हुआ है और जल्द ही बिहार पुलिस मुख्यालय स्तर पर भी कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि ये पुलिसकर्मी पांच साल से अधिक समय से जमे थे. इस दौरान इनका स्थानांतरण जिले में ही अनुमंडल स्तर पर हुआ. लेकिन जिले के स्तर पर नहीं हुआ था.

रेंज आइजी ने पटना व नालंदा जिले के 55 सब इंस्पेक्टर, 153 एएसआइ, 82 हवलदार व 1481 कांस्टेबल का स्थानांतरण किया है. इसमें कांस्टेबल का सबसे अधिक तबादला किया गया है. ये कांस्टेबल थाना से लेकर ऑफिस ड्यूटी में कार्यरत थे. स्थानांतरण होने वाले कांस्टेबलों में पटना जिले के 750 और नालंदा जिले के 731 शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version