पटना: नीतीश कुमार के बीजेपी छोड़कर महागठबंधन खेमे में शामिल होने के बाद से बिहार के राजनीतिक गलियारों में उथल-पुथल (Bihar politics) मची हुई है. लोकसभा चुनाव 2024 में होने हैं, जबकि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में. हालांकि चुनावी समर में अभी दो साल हैं. बावजदू हर कोई अपनी ताकत अभी से ही झोंक रहा है.
असली हिंदू-नकली हिंदू की सियासत के साथ-साथ बिहार कि सियासत अब असली बनाम नकली यादव तक आ गई है. जीत और एक-दूसरे को नीचे दिखाने की अभिलाषा में असली-नकली की परिभाषाएं गढ़ी जा रही है. इन सभी बातों से दूर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान वैशाली में डांडिया खेलते नजर आए.
दरअसल, हाजीपुर शहर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के समापन समारोह पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी कार्यक्रम में जमुई के सांसद चिराग पासवान भाग लेने के लिए पहुंचे हुए थे. यहां उन्होंने महिलाओं और लड़कियों के साथ डांडिया में भी हिस्सा लिया. चिराग पासवान ने मंच से वृंदावन बिहारी लाल की जय और राधे राधे के नारे भी लगाए. इस दौरान चिराग पासवान सियासी शोर से अलग एकदम निराले अंदाज में वहां मौजूद महिलाओं और लड़कियों के साथ डांडिया खेलते भी नजर आए.
मौके पर चिराग पासवान ने बिहार में भ्रष्टाचार को लेकर लोगों से भगवान कृष्ण बनने की अपील और उनकी राहों पर चलने की अपील की. वहीं, पत्रकारों से मुखातिब होते हुए चिराग पासवान ने बिना नाम लिए मुख्यमंत्री पर निशाना भी साधा. जबकि उप मुख्यमंत्री तेज्सवी यादव के खिलाफ कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. कार्यक्रम में चिराग पासवान के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता और महिलाओं की भीड़ मौजूद रही.
दरअसल, बिहार विधानसभा के प्रथम सत्र के दिन सीबीआई-ईडी और अन्य केंद्रीय जांच टीम ने राजद नेताओं के घर पर छापेमारी की. इस मुद्दे को लेकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा था. यही नहीं तेजस्वी यादव ने इशारों ही इशारों में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को बिहार आने पर देख लेने की चेतावनी भी दी थी. अब इस मुद्दे को लेकर बीजेपी ने आपत्ति जताते हुए पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने कहा कि बिहार की जनता को पता है कि असली यादव कौन है.