Jharkhand Politics: BJP का प्लान लीक कांग्रेस विधायक छत्तीसगढ़ शिफ्ट, जानें Latest Update

Jharkhand Politics कांग्रेस के सभी विधायकों को रायपुर के मेयफेयर गोल्ड रिसोर्ट में ठहराया गया है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. यही कारण है कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यहां पर रखने का फैसला किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2022 8:06 AM

राजेश कुमार ओझा

बिहार के बाद झारखंड में जारी राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस ने अपने 18 विधायकों सहित कुल 41 नेता और मंत्री को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रिसोर्ट में शिफ्ट कर दिया है. सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसियों के द्वारा जिस प्रकार से हाल के दिनों में कांग्रेस विधायकों की घेराबंदी शुरु की गयी थी इसको देखते हुए कांग्रेस आला कमान ने यह फैसला लिया है. पार्टी के एक सीनियर नेता का कहना है कि पार्टी के अंदर तोड़-फोड़ के लिए विपक्ष की ओर से हमारे लोगों को डिप्टी सीएम तक का ऑफर दिया जाने लगा था. विपक्ष पार्टी के अंदर तोड़-फोड़ के अपने प्लान को अंजाम देता इससे पहले ही कांग्रेस ने अपने विधायकों को छत्तीसगढ़ शिफ्ट कर दिया है.


झारखंड में रिसोर्ट पॉलिटिक्स

झारखंड कांग्रेस के सभी विधायकों को रायपुर के मेयफेयर गोल्ड रिसोर्ट में ठहराया गया है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. यही कारण है कांग्रेस ने अपने विधायकों को यहां पर रखने का फैसला किया है. बीजेपी की यहां पर किसी प्रकार की कोई दाल नहीं गले इसको ध्यान में रखते हुए रायपुर के इस रिसोर्ट को हाई सिक्योरिटी जोन घोषित किया गया है. यहां की सुरक्षा के लिए एक डीएसपी और दो इंस्पेक्टर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

बीजेपी के निशाने पर कांग्रेस विधायक क्यों

झारखंड में उत्पन्न राजनीतिक संकट पर सियासी गलियारे में इसकी चर्चा ज्यादा हो रही है कि बीजेपी के निशाने पर क्षेत्रीय दल झामुमो की जगह कांग्रेस के विधयाक क्यों हैं. कांग्रेस के ही एक सीनियर नेता ने कहा कि झामुमो की अपेक्षा कांग्रेस के विधायकों को तोड़ना आसाना है. झामुमों के जो विधायक हैं वो हेमंत सोरेन को अपना नेता मानते हैं, जबकि कांग्रेस में जो विधायक हैं वो किसी को भी अपना नेता नहीं मानते हैं. इसलिए यहां पर तोड़ फोड़ करना बीजेपी के लिए आसान है. यही कारण है कि बीजेपी झामुमो के किसी विधायक को डिप्टी सीएम की कुर्सी ऑफर करने के बदले कांग्रेस के विधायक को किया है. दरअसल, वो कांग्रेस के अंदर शिंदे को तलाश रहे हैं और उसे अपने पक्ष में मिलाना चाह रहे हैं. यही कारण है कि कांग्रेस ने अपने विधायकों को रायपुर में शिफ्ट कर दिया है.

भूपेश बघेल ने संभाली कमान

कांग्रेस आला कमान के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झारखंड में उत्पन्न राजनीतिक संकट की कमान संभाल ली है. पार्टी आला कमान ने उन्हें ही झारखंड कांग्रेस विधायकों को एकजुट रखने की जिम्मेवारी दी है. इधर, सूचना है कि झारखंड कांग्रेस के नेताओं से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को काफी देर तक बात की है. क्या कुछ बात हुई है इसकी सूचना अभी सामने नहीं आ पायी है.

Next Article

Exit mobile version