14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में एक और राजनीतिक यात्रा शुरू, नीतीश कुमार के बाद अब जीतनराम मांझी गरीब संपर्क यात्रा पर निकले

बिहार में प्रशांत किशोर की सुराज यात्रा, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पहले से ही जारी है. अब जीतन राम मांझी की गरीब संपर्क की यात्रा चौथी यात्रा होगी जो बिहार में चलेगी.

नवादा. बिहार में अभी तीन राजनीतिक यात्राएं चल रही हैं. ऐसे में एक और राजनीतिक यात्रा शुरू होने की घोषणा की गयी है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम पार्टी के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने गरीब संपर्क यात्रा करने की घोषणा की है. बिहार में प्रशांत किशोर की सुराज यात्रा, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पहले से ही जारी है. अब जीतन राम मांझी की गरीब संपर्क की यात्रा चौथी यात्रा होगी जो बिहार में चलेगी. जीतन राम मांझी की गरीब संपर्क यात्रा की शुरुआत नवादा जिले के कौवाकोल प्रखंड अंतर्गत सेखों देवरा स्थित जेपी आश्रम से की जाएगी. इसको लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री को नवादा पहुंचेंगे.

कौवाकोल के सेखोदेवरा आश्रम से हुई शुरुआत 

जानकारी के अनुसार उनकी यह यात्रा कौवाकोल के लिए प्रस्थान करेगी. कौवाकोल के सेखोदेवरा आश्रम में जेपी प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इसकी शुरुआत करने की बात कही गयी है. वहां से पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम पार्टी के सुप्रीमो जीतनराम मांझी का कारवां रूपौ पहुंचेगा, जहां उनके कार्यकर्ता स्वागत करेंगे. फिर नवादा रेलवे फाटक से होते हुए सभी गाड़ियां मिर्जापुर होकर सूर्य मंदिर होते हुए अनसार नगर पुल पार बुंदेलखंड थाना पहुंचेगी. रेलवे गुमटी से प्रजातंत्र चौक तक पैदल यात्रा करते हुए जीतन राम मांझी विभिन्न प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे.

यहां यहां जायेंगे मांझी 

यात्रा विवरण के तहत बताया गया है कि गोला रोड वैश्य समाज के चौक पर माल्यार्पण एवं नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जाएगा. बुंदेलखंड विजय पेट्रोल पंप होते हुए रजौली के लिए प्रस्थान करेंगे. जहां बरेव मोड़, फतेहपुर मोड़, अंधारवारी मोड में स्वागत किया जाएगा. इसके बाद शाम रजौली चौक पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जाएगा. रात्रि विश्राम सिरदला में ही करेंगे. यात्रा के बारे में आगे यह बताया गया कि, यह यात्रा अगली सुबह 13 फरवरी को शाहपुर बाजार मोड़ होते हुए सिरदला चौक पर जीतन राम मांझी का स्वागत भ्रमण होगा. 13 तारीख को ही गहलोर घाटी में पवित्र समाधि स्थल तक जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें