विपक्षी एकता को लेकर पटना में बैठक की तारीख तय, बीजेपी के खिलाफ रणनीति बनाएंगे राजनीतिक दल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों के एक करने की मुहिम में देश भर के मुख्य क्षेत्रीय दलों के नेताओं से मुलाकात की थी. इसके बाद बैठक की तिथि की घोषणा के लिए कर्नाटक चुनाव परिणाम का इंतजार किया जा रहा था. लेकिन अब इस बैठक के लिए तारीख और स्थान तय कर लिया गया है.
भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता को लेकर पटना में होने वाली बैठक की तारीख तय हो गयी है. विपक्षी राजनीतिक दलों की यह बैठक इसी महीने बिहार में होगी. इस बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ विपक्षी मोर्चे को अंतिम रूप दिया जायेगा. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय होगी और साझा गठबंधन के संयोजक के नाम का भी एलान किया जायेगा.
नीतीश कुमार ने देश भर के नेताओं से की मुलाकात
इस बैठक के संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश भर के मुख्य क्षेत्रीय दलों के नेताओं से मुलाकात की थी. इसके बाद बैठक की तिथि की घोषणा के लिए कर्नाटक चुनाव परिणाम का इंतजार किया जा रहा था. लेकिन अब इस बैठक के लिए तारीख और स्थान तय कर लिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह बैठक मई महीने के तीसरे सप्ताह में पटना में हो सकता है. पहले इस बैठक की 18 मई को होने की चर्चा थी.
बैठक में 12 प्रमुख दलों के नेता शामिल होंगे
सूत्रों के अनुसार इस बैठक में देश के करीब 12 प्रमुख दलों के नेता शामिल होंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों कई नेताओं से मुलाकात की थी. इसमें प्रमुखता से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, उद्धव ठाकरे वाम नेता सीताराम येचुरी और डी राजा शामिल हैं.
Also Read: बिहार में लापता हुआ शराब ढूंढने वाला ड्रोन, भाजपा ने कसा तंज, कहा- महागठबंधन सरकार में सबकुछ संभव
कर्नाटक में सरकार बनने के बाद हो सकती है तारीख की घोषणा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक में कांग्रेस के नेतृत्व में बनने वाली सरकार के ने मुख्यमंत्री की घोषणा और शपथ ग्रहण समारोह के बाद पटना में यह बैठक आयोजित की जा सकती है. कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व अभी कर्नाटक में सरकार बनाने में व्यस्त है. आने वाले कुछ दिनों में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इसके बाद विपक्षी पार्टियों की विस्तृत चर्चा होगी और बैठक की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी.