Bihar Political Crisis: बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर फिर एकबार हुआ है. नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल को इस्तीफा साैंपकर उन्होंने महागठबंधन सरकार को समाप्त करने का अनुरोध किया. भाजपा के साथ मिलकर नीतीश कुमार एकबार फिर से एनडीए की सरकार में शामिल हो रहे हैं. विपक्षी दलों को एकजुट करने की पहल करने वाले नीतीश कुमार I-N-D-I-A गठबंधन से अलग होकर एनडीए में शामिल हुए तो दोनों खेमों के प्रमुख नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आयी है.
बिहार में महागठबंधन सरकार गिरी तो भाजपा को जदयू ने साथ मिलकर सरकार बनाने का प्रस्ताव दिया. जिसे भाजपा ने स्वीकार किया और सरकार बनाने की कवायद तेज हो गयी. इस बीच भाजपा ने सम्राट चौधरी को विधानमंडल दल का नेता बना दिया. सम्राट चौधरी ने इस फैसले के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी और बताया कि भाजपा क्यों फिर से जदयू के साथ आयी है.
मुझे @BJP4Bihar के विधानमंडल दल का नेता चुनने के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी, गृह मंत्री श्री @AmitShah जी समेत प्रभारी श्री @TawdeVinod जी का हृदय से आभार।
साथ ही मैं बिहार भाजपा विधानमंडल दल के साथ साथियों का भी हृदय से… pic.twitter.com/OvLFDCV87Y
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) January 28, 2024
भाजपा सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार के इस्तीफे के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि मुझे मालूम था कि RJD-JDU का अस्वाभाविक गठबंधन है.भाजपा और JDU मिलकर बिहार में सरकार बनाएगी.
#WATCH पटना: भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा, "नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने का जो निर्णय लिया, उसका हम स्वागत करते हैं। मुझे मालूम था कि RJD-JDU का अस्वाभाविक गठबंधन है…भाजपा और JDU मिलकर बिहार में सरकार बनाएगी…अगले कुछ घंटों में नई सरकार का गठन हो जाएगा…" pic.twitter.com/lHf7LGNuzN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
Also Read: नीतीश कुमार पहली बार 7 दिनों के लिए बने थे बिहार के मुख्यमंत्री, 8 बार बने सीएम, सियासी सफर जानिए..
भाजपा सासंद सह पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि जिस तरह से दिसंबर में परिस्थितियां बन रही थी उससे बिहार बंगाल के समान हो जाता जहां हर व्यक्ति को डर के साये में जीना पड़ता. पीएम मोदी ने बिहार के हित में फैसला लिया है. जंगलराज की स्थिति दोबारा ना आए इसलिए ये फैसला लिया गया.
#WATCH पटना: भाजपा नेता संजय जयसवाल ने कहा, "…जिस तरह से दिसंबर में परिस्थितियां बन रही थी उससे बिहार बंगाल के समान हो जाता जहां हर व्यक्ति को डर के साये में जीना पड़ता… प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बिहार के हित में निर्णय किया है…" pic.twitter.com/rIDNykHz71
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से राज्य के लोगों के कल्याण के लिए भाजपा, जदयू और अन्य एनडीए सहयोगियों के साथ बिहार में एनडीए सरकार बनाने का प्रस्ताव पारित किया.
#WATCH पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, "विधायक दल की बैठक में…सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से राज्य के लोगों के कल्याण के लिए भाजपा, जदयू और अन्य एनडीए सहयोगियों के साथ बिहार में एनडीए सरकार बनाने का प्रस्ताव पारित किया। सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और… pic.twitter.com/umUfs6vQN5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने सरकार गिरने पर कहा कि हमारे 15 महीनों के कार्य और NDA के जितने दिनों का शासन रहा उसमें हमारा 15 महीनों का शासनकाल भारी है. तेजस्वी यादव ने काम किया है, काम करेंगे, जनता के बीच जाएंगे और NDA और नीतीश की नाव को डुबाएंगे.
#WATCH पटना: RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "…हमारे 15 महीनों के कार्य और NDA के जितने दिनों का शासन रहा उसमें हमारा 15 महीनों का शासनकाल भारी है… तेजस्वी यादव ने काम किया है, काम करेंगे, जनता के बीच जाएंगे और NDA और नीतीश की नांव को डुबाएंगे… पल्टीमार राजनीति फिर जग… pic.twitter.com/UqZWqVBduH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
छत्तीसगढ़ के पूर्व CM और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने नीतीश कुमार पर हमला बोला. इंडिया गठबंधन में कोई कमजोरी नहीं आने का दावा कांग्रेस नेता ने किया है.
#WATCH छत्तीसगढ़ के पूर्व CM और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "…जिस तरह से उनकी(नीतीश कुमार) गतिविधियां थी उससे लोगों को शंका थी कि ये बीच में गड़बड़ करेंगे और उन्होंने की… इससे कोई कमजोरी(INDIA गठबंधन में) नहीं आएगी बस उनकी जो थोड़ी बहुत विश्वसनीयता थी वह भी खत्म हो गई।" pic.twitter.com/buLPfiwamZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के कद्दावर नेता नित्यानंद राय ने नीतीश कुमार के फैसले के पीछे राजद को वजह बताया है. वहीं भाजपा क्यों जदयू के साथ मिलकर सरकार बना रही. इसपर सुनिए क्या बोले मंत्री..
#WATCH केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "…नीतीश कुमार कह रहे थे कि RJD के लोग लगातार काम नहीं करने दे रहे थे, उनका जो 15 वर्षों का शासनकाल था उसमें जो जंगलराज स्थापित हुआ था, उसी प्रकार के जंगलराज की कोशिश RJD द्वारा की जा रही थी। भाजपा बिहार के हित, विकास, सुरक्षा,… pic.twitter.com/q4k8GhPpAR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने नीतीश कुमार और लालू यादव को दो धूरी का नेता बताया और नीतीश कुमार के इस्तीफे व भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने पर सुनिए क्या कुछ कहा..
#WATCH रांची: झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, "…जब नीतीश कुमार लालू यादव के साथ मिल गए थे तभी लग रहा था कि… यह संबंध ज्यादा नहीं चल पाएगा और आज यह साबित हुआ क्योंकि नीतीश कुमार और लालू यादव की देश में अलग-अलग पहचान है, एक नॉर्थ पोल तो दूसरा साउथ पोल है… दरवाज़ा… pic.twitter.com/bxqtfFmSJc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
भाजपा के फायर ब्रांड नेता सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के इस्तीफे का स्वागत किया और उन्हें धन्यवाद दिया. उन्होंने जंगलराज का जिक्र करके सुनिए क्या कुछ कहा..
#WATCH केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "नीतीश कुमार को मैं धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया। उनकी जो भी मजबूरी रही लेकिन बिहार पेशोपेश में था, डेढ़ साल में बिहार में जंगलराज 2 की स्थिति आ गई थी। अगर तेजस्वी यादव की ताजपोशी हो जाती तो बड़ी कठिनाई होती… भाजपा… pic.twitter.com/1jFnGendLw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024