19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में राजनीतिक हलचल तेज, राजद, कांग्रेस, हम और जदयू ने बुलाई विधायक दल की बैठक, देखें Video

Bihar Political: जदयू और बीजेपी की गठबंधन साथी जदयू ने मंगलवार को अपने सभी सांसदों, विधायकों व विधान पार्षदों की अहम बैठक बुलाई है. पार्टी से जो छनकर बातें निकली हैं उसके अनुसार बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई है.

बिहार में आरसीपी सिंह के जदयू से इस्तीफे देने के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गयी है. अगले दो दिनों में राज्य में चार महत्वपूर्ण दलों के विधायक दल की बैठकें होंगी. राजद, कांग्रेस, जदयू और हम ने अपने विधायकों को पटना पहुंचने का निर्देश दिया है. हालांकि इन सभी पार्टियों की बैठकों का एजेंडा क्या है यह अभी तक स्पष्ट नहीं है. सूत्रों के अनुसार राजद ने अपने विधायकों को 12 अगस्त तक पटना नहीं छोड़ने को कह दिया है. वहीं, जदयू और बीजेपी की गठबंधन साथी जदयू ने मंगलवार को अपने सभी सांसदों, विधायकों व विधान पार्षदों की अहम बैठक बुलाई है. पार्टी से जो छनकर बातें निकली हैं उसके अनुसार बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई है. हालांकि सियासी चर्चाओं के बीच जदयू के वरिष्ठ नेता और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किसी राजनीतिक उलट-फेर से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में ऐसी कोई स्थिति नहीं है, जिसका लोग चित्रण कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें