Bihar Politics: पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने की घोषण, मोकामा विधानसभा उपचुनाव अपने दम पर लड़ेगी वीआइपी

Bihar Politics: मोकामा विधानसभा उपचुनाव के पार्टी अधिकारियों के साथ गहन विचार विमर्श किया. बैठक में मोकामा विधानसभा से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया. सहनी ने बैठक के बाद कहा कि पार्टी मोकामा विधानसभा में चुनाव के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2022 8:14 PM

पटना. वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी ने रविवार को मोकामा विधान सभा के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के बाद घोषणा कर दी कि वीआइपी मोकामा क्षेत्र से होने वाले उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतारेगी. इस संबंध में रविवार को मोकामा विधानसभा उपचुनाव के पार्टी अधिकारियों के साथ गहन विचार विमर्श किया. बैठक में मोकामा विधानसभा से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया.

मोकामा विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा

सहनी ने बैठक के बाद कहा कि पार्टी मोकामा विधानसभा में चुनाव के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी है. उन्होंने कहा कि बैठक में मोकामा विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां एवं पार्टी की विचारधारा, नीतियों व सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने तथा विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक सांगठनिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. सहनी ने कहा कि बोचहा उपचुनाव में भी हमारी पार्टी को कम आंका जा रहा था, लेकिन हमारी पार्टी 18 प्रतिशत से ज्यादा मत लायी.

बैठक में ये लोग रहे मौजूद

उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि चुनाव बाहुबली या कोई व्यक्ति नहीं जीतता बल्कि जनता जिसे समर्थन देती है, वह पार्टी विजयी होती है. बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बालगोविंद बिन्द, अर्जुन सहनी, शारदा देवी, पंकज बिन्द (प्रमुख), इंदल सहनी, प्रदुमन बेलदार, रमेश यादव, विशेश्वर सहनी, रामरती चौहान, पशुराम सहनी, टुनटुन जी, वाला जी पूर्व जिला अध्यक्ष, सुनील चौहान, डॉ. साहब सरपंच, नीतीश कुमार, शिवजतन केवट, कारू यादव, अर्जुन निषाद, लोहा यादव, श्री शंकर चौधरी, सत्येंद्र सहनी, व्यास जी एवं पार्टी के कई पदाधिकारीगण मौजूद रहे.

Also Read: पटना में शराब पार्टी करते तीन प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार, मधुबनी में उत्पाद विभाग ने 49 शराबियों को पकड़ा
शाहनवाज ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने देश की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है. उन्हें देश के सर्वोच्च पद पर विराजमान होने के लिए शुभकामना दी है. सैयद शाहनवाज ने कहा कि जब पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और समाज के हर वर्ग के सशक्तिकरण की मुहिम चल रही है, ऐसे में देश के सर्वोच्च पद पर द्रौपदी मुर्मू का विराजमान होना ऐतिहासिक और हर देशवासी को गौरवान्वित करने वाला पल है.

Next Article

Exit mobile version