प्रशांत किशोर से नीतीश कुमार की मुलाकात पर बिहार में सियासत तेज, तेजस्वी यादव ने दे दी ये सलाह

पार्टी को मजबूत करने के लिए नेतृत्व हमेशा बदलते रहना चाहिए. जो पार्टी में मेहनत करेगा उसको पार्टी का नेतृत्व करने का मौका मिलेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2022 4:50 PM

पटना. राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली प्रवास के दौरान राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ हुई मुलाकात पर कहा है कि नीतीश कुमार किससे मिलते हैं, यह उनका काम जाने.

तेजस्वी ने कहा कि बिहार में रोज़ हत्या, अपहरण, माफियाओं का ज़ुल्म हो रहा है. नीतीश जी अगर उनके पीड़ितों से मिल लेते तो ज़्यादा अच्छा होता. किसी पीड़ित परिवार से उनको मिलना नहीं है, फिर किससे मिलते हैं नहीं मिलते हैं यह क्या मायने रखता है.

इससे पूर्व आज पटना में राजद प्रदेश कार्यालय में युवा राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने कहा कि पार्टी में सब को साथ लेकर चलना होगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि काफी समय बाद युवा राजद नेताओं से मुलाकात हो रही है. चुनाव के समय युवा राजद ने काफी संघर्ष किया था. चुनाव में हमारा मुद्दा भी बेरोगारी को दूर करने का था. बेरोजगार आज युवा है. डिग्री है पर नौकरी नहीं है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के युवाओं ने राजद का साथ दिया. मौजूदा सरकार ने एक दो सीट में गड़बड़ी कर राजद को सत्ता से बाहर कर दिया. तेजस्वी यादव ने सीट बंटवारे पर कुछ लोगों की नाराजगी पर भी साफ कह दिया है कि सीट बंटवारे में नाराजगी न दिखाएं. पार्टी सब को देख कर चल रही है. पार्टी को मजबूत करने के लिए नेतृत्व हमेशा बदलते रहना चाहिए. जो पार्टी में मेहनत करेगा उसको पार्टी का नेतृत्व करने का मौका मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version