पंजाब के सीएम चन्नी के बयान पर बिहार में सियासत तेज, जानें नीतीश कुमार से गिगिराज सिंह तक की प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वो हैरान हैं कि कैसे इस तरह का बयान कोई दे सकता है. नीतीश कुमार ने कहा कि इस तरह के बयान का कोई मतलब नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2022 2:29 PM

पटना. बिहारियों के ऊपर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर बिहार में सियासत तेज हो गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वो हैरान हैं कि कैसे इस तरह का बयान कोई दे सकता है. नीतीश कुमार ने कहा कि इस तरह के बयान का कोई मतलब नहीं है.

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार और बिहारियों की कितनी बड़ी भूमिका है पंजाब के विकास में, कितने लोग रह रहे हैं और कितनी सेवा की है बिहार के लोगों ने, पंजाब में यह सब को मालूम है. नीतीश कुमार ने कहा कि हमको तो हैरानी होती है कि कैसे इस तरह की बात लोग बोले देते हैं. नीतीश कुमार से प्रियंका गांधी की वहां मौजूदगी को लेकर जब सवाल किया गया तो नीतीश कुमार ने कहा कि छोड़िए कौन क्या करता है.

इधर, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी चन्नी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस समाज को तोड़ने की राजनीति करती है. आज प्रियंका गांधी और चन्नी के आपत्तिजनक बयानों और व्यवहार से बिहार की धरती से आने वाले परमपूज्य गुरु गोविंद सिंह और यूपी से आने वाले संत रविदास काफी अपमानित महसूस कर रहे होंगे.

इन पवित्र भूमि के उपहास पर प्रियंका गांधी की हंसी का प्रतिकार यूपी और बिहार की जनता जरूर करेगी. भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि चन्नी का बयान कांग्रेस की मानसिकता दिखाती है. यह बिहार और यूपी के लिए अपमान और तिरस्कार भरा बयान है.

बिहार कांग्रेस के नेता बैकफुट पर हैं. उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि इस पर क्या बोलें. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा ने कहा कि पंजाबी भाषा में चन्नी ने क्या कहा मुझे समझ नहीं आया, लेकिन बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग इतने शक्तिशाली इनके बिना किसी राज्य का विकास नहीं हो सकता बिहारियों को बाहर रखना संभव नहीं है.

Next Article

Exit mobile version