20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की सियासत: अमित शाह के घर बिहार भाजपा की बैठक खत्म, जीतनराम मांझी से मिलने पहुंचे नित्यानंद राय

बैठक के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक में चर्चा हुई. बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने इससे अधिक कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. पूरे दिन चले घटनाक्रम से इतना तो स्पष्ट हो गया है कि बिहार में अगले दो तीन दिनों तक बैठकों का यह सिलसिला जारी रहेगा.

पटना. दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बीजेपी नेताओं के साथ चल रही बैठक खत्म हो गयी है. बैठक के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक में चर्चा हुई. पत्रकारों से बात करते हुए बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने इससे अधिक कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. पूरे दिन चले घटनाक्रम से इतना तो स्पष्ट हो गया है कि बिहार में अगले दो तीन दिनों तक बैठकों का यह सिलसिला जारी रहेगा.

बैठक के बाद थी बयान की उम्मीद

इससे पूर्व बिहार के राजनीतिक हालात पर पार्टी आलाकमान से चर्चा करने के लिए दिल्ली पहुंचे बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पत्रकारों द्वारा नीतीश कुमार के एनडीए गठबंधन में वापसी को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि पहले बैठक तो होने दीजिए. ध्यान रहे कि बिहार में राजनीतिक उठापटक की खबरों के बीच बिहार के कई बीजेपी नेता सीधे दिल्ली पहुंचे हैं. सम्राट चौधरी के अलावा सुशील कुमार मोदी भी दिल्ली पहुंचे हैं.

Also Read: बिहार में तेज सियासत, भाजपा विधायक का बड़ा दावा, बोले- दो तीन दिन ठहरिये, नीतीश आयेंगे

मांझी ने किया बड़ा दावा, नित्यानंद बोले- मुलाकात हुई

इधर, बिहार में राजनीतिक हलचल के बीच पटना में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री व बीजेपी नेता नित्यानंद राय हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. एक तरफ दिल्ली में अमित शाह के आवास पर बीजेपी नेताओं की अहम बैठक चलती रही, वहीं पटना में मांझी से मिलने के लिए बीजेपी नेता नित्यानंद राय पहुंच गये. इस बीच, जीतनराम मांझी ने बड़ा दावा किया है कि जनवरी में ही बिहार में बड़ा बदलाव होगा. इधर, नित्यानंद राय ने कहा कि यह मुलाकात सियासी नहीं बल्कि शिष्टाचार भेंट हैं.

ज्ञानेंद्र ज्ञानू का भी बड़ा दावा

इससे पूर्व बीजेपी विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू का बड़ा बयान सामने आया था. उन्होंने कहा कि अगले दो से तीन दिन का इंतजार कीजिए बिहार में बड़ा बदलाव होगा. नीतीश कुमार बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि जेडीयू के कुछ विधायक आरजेडी में जा रहे थे, इसलिए जेडीयू की ओर से यह बड़ा कदम उठाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें