पटना. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार में स्कूलों में शि क्षा विभाग के नियमानुसार ही अवकाश होगा. होली, दीपावली, दशहरा, ईद, बकरीद की तरह साप्ताहिक अवकाश का भी निर्णय नियमानुसार किया जायेगा. जिन स्कूलों में शुक्रवार या फिर अन्य दिनों में छुट्टी हो रही है, उसके कारणों की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होगी. वे शुक्रवार को बीआइए में कटिहार, किशनगंज सहित बिहार के कई जगहों पर शुक्रवार को होने वाले अवकाश के संबंध में पूछे गये सवाल का जवाब दे रहे थे.
पटना. बिहार के सीमांचल इलाके के कई सरकारी स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी का जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम)ने समर्थन किया है. बिहार में सवाल करने वालों को सलाह दी है कि वह जम्मू -कश्मीर में शुक्रवार की छुट्टी पर क्यों नहीं बोल रहे हैं. हम के प्रधान महासचिव डॉ दानिश रिजवान ने मदरसों में शुक्रवार की छुट्टी को लेकर कहा कि सरकार का एजेंडा बच्चों को शिक्षित करना है न कि राजनीति करनी है. अगर बच्चे शुक्रवार को स्कूल नहीं आ रहे, तो उस दिन क्लास बंद करके रविवार को खोला जा रहा है. जम्मू -कश्मीर की इस व्यवस्था पर कोई सवाल क्यों नहीं उठाता है.
पटना. राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि सीमांचल के मुस्लिम बहुल इलाके के स्कूलों में साप्ताहिक छुट्टी रविवार को न हो कर जुमा के दिन यानी शुक्रवार को होती है. भाजपा इसको बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है. साफ जाहिर है कि भाजपा की नजरों में शि क्षा की गुणवत्ता महत्वपूर्ण नहीं है. महत्वपूर्ण साप्ताहिक छुट्टी का दिन है. दरअसल भाजपा के लोगों को हर विषय को सांप्रदायिक नजरिये से ही देखने का प्रशिक्षण मिला हुआ है. शिवानंद ने कहा कि भाजपा के पढ़े -लिखे लोग भी इसको गंभीर मुद्दा बनाने की कोशिश में लगे हैं.
बाढ़. प्रखंड कार्यालय अंतर्गत आठ ऐसे उर्दू विद्यालय संचालित हो रहे हैं, इन विद्यालयों में शुक्रवार के दिन छुट्टी रहती है और इसके बदले रविवार को विद्यालय संचालित किया जाता है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि शुक्रवार के दिन छुट्टी देने का आदेश शिक्षा विभाग द्वारा कब पारित किया गया है यह किसी को पता नहीं है, लेकिन कई दशकों से यह परंपरा चली आ रही है. बाढ़ में भी उत्तर बिहार की तरह शुक्रवार के दिन उर्दू विद्यालय बंद रहते हैं.