11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में शराब से हुई मौत पर शुरू हुई सियासत, तेजस्वी ने नीतीश पर उठाया सवाल तो जदयू ने बताया हार की बौखलाहट

बिहार में पिछले 36 घंटे में 20 से अधिक लोगों की जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद सरकार एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है.

पटना. बिहार में पिछले 36 घंटे में 20 से अधिक लोगों की जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद सरकार एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है.

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि उपचुनाव में मुख्यमंत्री की सह पर उनके मंत्रियों और पुलिस-प्रशासन द्वारा मतदाताओं के बीच शराब बांटा गया. तेजस्वी ने पूछा कि बिहार में किस बात की शराबबंदी है? इन मौत का जिम्मेदार कौन है? बिहार में 20 हज़ार करोड़ की अवैध तस्करी और समानांतर ब्लैक इकोनॉमी के सरगना इस बात का सामने आकर जवाब दें.

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर यह हमला ट्वीट के माध्यम से किया है. तेजस्वी ने ट्वीट कर यह आरोप भी लगाया है कि अधिकतर शवों को पुलिस बिना पोस्टमॉर्टम के ही जला रही है. तेजस्वी यादव ने मृतकों के रोती-बिलखती महिला परिजनों का वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया है कि इन चीखों का नीतीश कुमार पर फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने लिखा है, “इन चीख़ों का गड़बड़ DNA वाली NDA सरकार और तीन नंबरिया पार्टी के मुखिया पर कुछ फ़र्क नहीं पड़ता. हाँ! किसी की सनक से बिहार में कागजों पर शराबबंदी है अन्यथा खुली छूट है क्योंकि ब्लैक में मौज और लूट है.”

बिहार के 2 जिलों में गुरुवार को 25 से अधिक लोगों की शराब पीने से मौत हो चुकी थी. गोपालगंज में 17 लोगों की जान जहरीली शराब पीने से चली गयी. वहीं, बेतिया में 11 लोगों की अब तक मौत होने की सूचना है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि मुजफ्फरपुर में 5 दिन पहले जहरीली शराब पीने से 10 लोग काल के गाल में समा गए थे. क्या इन मौतों के जिम्मेदार क्या शराबबंदी का ढोल पीटने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं हैं?

तेजस्वी के हमले पर जदयू नेता नीरज कुमार ने भी पलटवार किया है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि तेजस्‍वी अप्रवासी बिहारी हैं. उन्हें बिहार की स्थिति की जानकारी नहीं है. नीरज कुमार ने कहा है कि वह खुद हेलीकॉप्टर रखे हुए थे, तो चुनाव आयोग को इसकी जानकारी देनी चाहिए थी.

नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव चुनाव हार गये हैं तो आरोप लगा रहे हैं. पिता-पुत्र की राजनीति पर पूर्णविराम लग गया है. दिल्ली में बैठ कर बयान दे रहे हैं. बिहार की जनता ने बिहार का उन्हें नेता प्रतिपक्ष तो बनाया है, लेकिन वह अपने दायित्व को भूल गये हैं. यही कारण है कि तेजस्‍वी यादव के सारे आरोप हार की बौखलाहट से उपजे हुए दिखते हैं.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें