Loading election data...

बगहा में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान, 53 प्रतिशत डाले गये वोट

चौथे चरण का मतदान हल्की नोकझोंक को छोड़ बगहा में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. मतदान के शुरू में दर्जनों जगह पर ईवीएम मशीन खराब रहा, लेकिन सूचना मिलते ही अधिकारी वहां पहुंचकर ईवीएम मशीन बदल कर नया मशीन लगा दिये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2021 8:15 PM

बगहा. चौथे चरण का मतदान हल्की नोकझोंक को छोड़ बगहा में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. मतदान के शुरू में दर्जनों जगह पर ईवीएम मशीन खराब रहा, लेकिन सूचना मिलते ही अधिकारी वहां पहुंचकर ईवीएम मशीन बदल कर नया मशीन लगा दिये.

चुनाव का कमान डीडीसी अनिल कुमार, बगहा एसडीएम दीपक कुमार मिश्रा तथा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव व आरओ सह बीडीओ बगहा एक कुमार प्रशांत ने संभाली थी.

मतदान करने गये होमगार्ड के सेवानिवृत्त जवान ढोढ़ा साह की दिल का दौरा पड़ने से मतदान केंद्र पिपरिया पंचायत के डुमरिया पर ही मौत हो गयी. आज के मतदान में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों की अपेक्षा अधिक रही.

3 बजे तक 53 प्रतिशत वोट डाले गये. मतदान के दौरान चौतरवा पुलिस ने लगभग आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर शाम को मतदान के बाद छोड़ दिया.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version