24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना जिले के 64 तालाब फरवरी तक होंगे अतिक्रमण मुक्त, जिले में 782 नये जल स्रोत किये गये विकसित

पटना जिले में जल जीवन हरियाली मिशन में अब बचे हुए 64 तालाबों को फरवरी तक अतिक्रमण मुक्त करा कर उसका जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसके लिए तालाबों की सूची बना कर प्रखंडों को उपलब्ध करायी गयी है.

पटना. पटना जिले में जल जीवन हरियाली मिशन में 1108 पुराने तालाबों व कुओं पर से अतिक्रमण हटा कर उसका जीर्णोद्धार किया गया है. अब बचे हुए 64 तालाबों को फरवरी तक अतिक्रमण मुक्त करा कर उसका जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसके लिए तालाबों की सूची बना कर प्रखंडों को उपलब्ध करायी गयी है. मुख्यमंत्री के सात निश्चय में शामिल जल जीवन हरियाली मिशन के तहत जिले में जल स्रोतों को बढ़ावा देने के लिए पुराने जल स्रोतों को जीर्णोद्धार करने के साथ नये निर्माण भी किया गया है.

इन प्रखंडों में होगी कार्रवाई

जानकारों के अनुसार बिहटा, मोकामा, पालीगंज व पुनपुन प्रखंड में सात-सात तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कर उसका जीर्णोद्धार होना है.दानापुर व मसौढ़ी में पांच-पांच, बख्तियारपुर,धनरूआ, फतुहा व बाढ़ में चार-चार, बिक्रम में तीन, बेलछी में दो,दुल्हिन बाजार, मनेर, पटना सदर, फुलवारीशरीफ व संपतचक में एक-एक तालाब पर से अतिक्रमण हटाना है. जिला प्रशासन की ओर अलग-अलग प्रखंडों में 368 कुओं को अतिक्रमण मुक्त करा कर जीर्णोद्धार किया गया है.

782 नये जल स्रोत का हुआ निर्माण

जिले में मिशन के तहत 782 नये जल स्रोत का निर्माण हुआ है इसमें निजी जमीन पर खेत पोखर के अलावा नये तालाबों का निर्माण किया गया. निजी भूमि पर 495 खेत पोखर का निर्माण हुआ है. साथ ही 199 नये तालाब का निर्माण हुआ है. इसमें व्यापक रूप से मछली पालन हो रहा है. इससे रोजगार बढ़ने के साथ कमाई हो रही है. बचे हुए 21 तालाबों का निर्माण काम चल रहा है. इस वित्तीय वर्ष में काम पूरा करना है.

अभियान के तहत 11 अवयवों पर हो रहा काम

जल जीवन हरियाली अभियान में 11 अवयवों पर काम हो रहा है.इसमें सार्वजनिक जल स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त करना, तालाब, पोखर, आहर-पइन, कुआं का जीर्णोद्धार, नये जल स्रोत को विकसित करना, पौधारोपण, चापाकल व कुआं के किनारे सोख्ता निर्माण सहित अन्य काम शामिल है. इसमें 13 विभाग काम कर रहा है.

Also Read: Video: बिहार में चोरी हुए तालाब की तलाश शुरू, कब्जाधारी का सामान जब्त कर प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई

3087 आहर-पइन, नहर, पोखर,कुआं का जीर्णोद्वार हुआ

जिले में पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, लघु जल संसाधन विभाग व पीएचइडी विभाग मिल कर 3087 आहर-पइन, नहर, पोखर,कुआं का जीर्णोद्वार किया. ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा 2144 तालाब व आहर-पइन, लघु जल संसाधन विभाग की ओर से 118 व नगर विकास व आवास विभाग 11 तालाब का जीर्णोद्धार किया गया. 1015 सार्वजनिक कुआं का जीर्णोद्वार करने के साथ चबुतरे का निर्माण हुआ.बचे हुए 479 सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्धार का काम फरवरी तक पूरा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें