फाइल-5- गांव के निजी व सरकारी जमीन पर तालाबों की होगी खुदाई, भूमिगत जलस्तर रहेगा सामान्य
गांव के निजी एवं सरकारी जमीन पर तालाबों की होगी खुदाई,
राजपुर. प्रखंड के कई गांवों में भूमिगत जल स्तर को बनाएं रखने के लिए इस बार निजी जमीन पर तालाबों की खुदाई की जायेगी. जिसके लिए किसानों से सहमति लिया जा रहा है. लगातार भूमिगत जलस्तर नीचे खिसक रहा है. जिस समस्या से ग्रामीण क्षेत्रों में निजात मिलेगा.जल को संचय करने के लिए प्रशासन के तरफ से इस तालाब को पूरी तरह से बेहतरीन एवं जल से परिपूर्ण करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक भी किया जा रहा है.गांव -गांव में मनरेगा कर्मी तलाब को बचाने एवं गांव को हरा-भरा बनाने के लिए लोगों से अपील कर रहे है. इस अभियान के तहत राजपुर प्रखंड में इस बार लगभग 10 तालाबों की खुदाई की जाएगी.प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद सज्जाद जहीर ने बताया कि पहले से ही अमृत सरोवर की खुदाई की गई है.जिसमें दुल्फा , खीरी ,खरहना ,कैथहरकला , मटकीपुर में अमृत सरोवर बनाया गया है. इन गांवों में इन सरोवरों से सैकड़ो एकड़ खेतों की सिंचाई के साथ अन्य काम भी किया जा रहा है. इस तालाब की खुदाई के लिए लगभग करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं.इस बार तालाब की खुदाई में मजदूरों को भी रोजगार मिलेगा. साथ ही एक तालाब की खुदाई पर लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी. पहले से भी सभी पंचायतों में निजी जमीन एवं सरकारी जमीन पर तालाबों की खुदाई की गयी है. लगातार मौसम में हो रहे बदलाव एवं जलवायु में परिवर्तन से जनजीवन पर इसका व्यापक प्रभाव पड़ा है. जिसको देखते हुए सरकार के तरफ से इस अभियान को गति देने के लिए मनरेगा योजना से गति दी जाएगी. इस तालाब की खुदाई करने के बाद इसके चारों तरफ टहलने के लिए पाथवे, वायर फेंसिंग, अमृत गेट, सीढ़ी, समरसेबल, आरसीसी बेंच, रेन वाटर चेंबर एवं एक चबूतरा का भी निर्माण होगा. प्राकृतिक सौंदर्य को बनाए रखने के लिए इसके चारों तरफ विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधों को लगाया जाएगा.यहां विभिन्न प्रकार के पक्षियों का आश्रय स्थल भी बनेगा. जहां लोग आकर शांति महसूस करेंगे.