मत्स्य विभाग की 9 योजनाओं में आवेदन के लिये खुला पोर्टल, इस तारीख से पहले करें आवेदन, होगा लाखों का लाभ
राज्य स्तर पर मत्स्य को लेकर चल रही योजनओं के लिये पोर्टल खुल गया है. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से एक साथ 9 योजनाओं में आवेदन करने के लिये आमंत्रित किया है.
मुजफ्फरपुर: केंद्र से लेकर राज्य स्तर पर मत्स्य को लेकर चल रही योजनओं के लिये पोर्टल खुल गया है. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से एक साथ 9 योजनाओं में आवेदन करने के लिये आमंत्रित किया है.
जिसमें केंद्र प्रायोजित, राज्य योजना व सात निश्चय-2 योजना शामिल है. इच्छुक आवेदक जो इस वित्तीय वर्ष में आवेदन नहीं किया है. वे विभाग की बेवसाइट पर लॉगिन कर आवेदन कर सकते थे. विभाग की ओर से बताया गया है कि सूबे के जिलों में वित्तीय वर्ष 2020-21 व 2022-23 में स्वीकृत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना व वित्तीय वर्ष 2022 -23 में राज्य योजना व सात निश्चय योजना लागू है. इन योजनाओं का भौतिक लक्ष्य निर्धारित है. उसी के आधार पर आवेदन की तिथि को विस्तारित किया गया है.
योजनाओं का नाम
-
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना
-
भ्रमण दर्शन योजना
-
मत्स्य प्रशिक्षण की योजना
-
निजी तालाबों का जीर्णोद्धार – समग्र अलंकारी मत्स्यिकी योजना
-
खुले स्त्रोतों में पेन आधारित मत्स्य पालन योजना
-
आरएएस आधारित तकनीक से मत्स्य पालन योजना
-
मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना
-
मुख्यमंत्री तालाब मत्स्यिकी विकास योजना
-
इस बेवसाइट पर करें आवेदन– (http://fisheries.bihar.gov.in)