21 और 22 मार्च को बिहार में बारिश व ओला वृष्टि की आशंका, तापमान में आयेगी गिरावट
पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर बिहार के लिए संकट बन गया है. 21 और 22 मार्च को प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश और ओला वृष्टि की आशंका है.
पटना : पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर बिहार के लिए संकट बन गया है. मार्च के पहले बीस दिन में यह तीसरी बार फिर सक्रिय हुआ है. ऐसी स्थिति में 21 और 22 मार्च को प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश और ओला वृष्टि की आशंका है.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर दक्षिणी बिहार पर पड़ने जा रहा है. हालांकि मौसम विज्ञानियों का मत है कि इस बार विक्षोभ ज्यादा प्रभावी नहीं है. 20 मार्च को बिहार में हल्के बादल छाये रहेंगे. उल्लेखनीय है कि बिहार में गुरुवार को दिन का तापमान तीस डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. पटना में 31, गया में 30, भागलपुर में 32.8 और पूर्णिया का तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज करें.