17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में आज भी बारिश की आशंका, 48 घंटे बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड, पांच डिग्री तक गिर सकता है पारा

दक्षिण-पश्चिम और मध्य बिहार में मध्यम से घना कोहरा बन सकता है. आकाश साफ रहेगा. रात के पारे में पांच डिग्री की कमी आयेगी.

पटना प्रदेश के अधिकतर इलाकों में मंगलवार को बारिश के आसार हैं. 26 जनवरी के बाद प्रदेश में एक बार फिर ठंड करवट लेगी. राज्य के दक्षिणी हिस्से में कोहरा और पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड का पूर्वानुमान जारी किया गया है. दरअसल, 26 जनवरी से एक बार फिर पछिया हवा चलना शुरू हो जायेगी.

रात में ठंड होगी कम

इधर प्रदेश के उत्तरी,पश्चिमी और मध्य बिहार में रात का पारा सामान्य से औसतन पांच डिग्री बना हुआ है. इससे रात में कम ठंड महसूस होगी. आइएमडी के मुताबिक अगले 24 घंटे में उत्तर-पश्चिम,दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार में सामान्य से मध्यम बारिश के आसार हैं. उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व में हल्की बारिश के आसार हैं.

26 को छाये रहेंगे बादल

26 जनवरी को कुछ एक जगहों पर बादल बने रहने का पूर्वानुमान है. हालांकि इसके बाद से प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम और मध्य बिहार में मध्यम से घना कोहरा बन सकता है. आकाश साफ रहेगा. रात के पारे में पांच डिग्री की कमी आयेगी.

चार जोड़ी फ्लाइट रद्द, देर से आये गये चार विमान, यात्री रहे परेशान

पटना एयरपोर्ट के आसपास घने धुंध और कम दृश्यता का असर सोमवार को भी हवाई परिचालन पर दिखा. इसके कारण यहां आने जाने वाली चार जोड़ी फ्लाइटों को रद्द करना पड़ा जबकि चार जोड़ी फ्लाइटें देर से आयीं गयीं. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

पूर्व सूचना नहीं थी

खासकर उन फ्लाइटों के यात्रियों को अधिक परेशानी हुई जो अधिक देर थे या जिनके रद्द हाेने की पूर्व सूचना यात्रियों को नहीं दी गयी थी. इससे अधिकतर यात्री एयरलाइंस कर्मियों पर आक्रोशित दिखे और उनसे उनकी नोक झोंक होती रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें