बिहार में दो दिन अभी बारिश के आसार, अब तक खेती की जरूरत से 28 फीसदी कम हुई वर्षा

राज्यभर में अभी खेती की जरूरत से 28 फीसदी कम बारिश हुई है. पूरे राज्यभर में 938.6 एमएम बारिश की आवश्यकता थी. इसमें अब तक 671.4 एमएम ही वर्षा हुई है. पूर्णिया छोड़कर शेष अन्य प्रमंडल में राज्य औसत से कम बारिश हुई है. वहीं, भागलपुर प्रमंडल में दो फीसदी अधिक बारिश हुई है.

By Ashish Jha | September 24, 2023 9:06 PM

पटना. लगातार दो दिनों से बारिश के बीच राज्यभर में अभी खेती की जरूरत से 28 फीसदी कम बारिश हुई है. पूरे राज्यभर में 938.6 एमएम बारिश की आवश्यकता थी. इसमें अब तक 671.4 एमएम ही वर्षा हुई है. पूर्णिया छोड़कर शेष अन्य प्रमंडल में राज्य औसत से कम बारिश हुई है. वहीं, भागलपुर प्रमंडल में दो फीसदी अधिक बारिश हुई है.

पटना में 43 प्रतिशत कम बारिश हुई है

पटना प्रमंडल के सभी छह जिले पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास तथा कैमूर को मिलाकर 36 प्रतिशत कम बारिश हुई है. इसमें भोजपुर में 46 तथा पटना में 43 प्रतिशत कम बारिश हुई है. मगध प्रमंडल के जिले गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा तथा औरंगाबाद को मिलाकर कुल 39 प्रतिशत कम बारिश हुई है. मगध प्रमंडल में अरवल में सर्वाधिक कम 41 प्रतिशत बारिश हुई है. वहीं, सारण प्रमंडल के तीनों जिले मिलाकर 40 फीसदी कम बारिश हुई है. यहां सारण जिले में 41 फीसदी कम बारिश हुई है.

Also Read: बिहार में धान के लिए उतरा नक्षत्र की बारिश वरदान बनकर आयी, लेकिन किसानों की क्यों बढ़ने लगी चिंता, जानिए..

पूर्णिया के अररिया मात्र एक फीसदी कम हुई बारिश

तिरहुत प्रमंडल के मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली को मिलाकर 34 प्रतिशत कम बारिश हुई है. इसमें सीतामढ़ी में सबसे 51 फीसदी कम बारिश हुई है. दरभंगा प्रमंडल के दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर में 27 प्रतिशत कम बारिश हुई है. मुंगेर प्रमंडल के बेगूसराय, मुंगेर, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई व खगड़िया मिलाकर कुल 23 प्रतिशत कम बारिश हुई है. भागलपुर प्रमंडल के भागलपुर व बांका को मिलाकर दो फीसदी अधिक बारिश हुई है. कोसी प्रमंडल के सहरसा, सुपौल और मधेपुरा में कुल 29 प्रतिशत कम बारिश हुई है. पूर्णिया प्रमंडल में 15 प्रतिशत कम बारिश हुई है. पूर्णिया के अररिया जिले में मात्र एक फीसदी कम बारिश हुई है.

बिहार में आज कई जगहों पर भारी बारिश के आसार

बिहार के उत्तरी- उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में मानसून अभी भी सक्रिय है. दरअसल मॉनसून की ट्रफ लाइन पटना से गुजर रही है. साथ ही बिहार के आस-पास के क्षेत्रों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना हुआ हैं. इन सभी मौसमी घटनाक्रमों की वजह से राज्य के उत्तर-पूर्व ,उत्तर-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार में आज कई जगहों पर सोमवार को भी भारी बारिश के आसार हैं. शेष बिहार में कुछ स्थानों पर सामान्य से मध्यम बारिश की संभावना है. हालांकि अब राज्य में बारिश धीरे-धीरे कम होने का पूर्वानुमान है. इधर रविवार को दिन में पूरे प्रदेश में कहीं भी उल्लेखनीय बारिश दर्ज नहीं की गयी. हालांकि इससे पहले के 25 घंटे में उत्तरी बिहार के अधिकतर क्षेत्र में कई जगहों पर भारी बारिश हुई है. बारिश अच्छी होने की वजह से राज्य का उच्चतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है.

Also Read: पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को लखीसराय में विजय सिन्हा ने दिखाई हरी झंडी, सेल्फी लेने वालों की जुटी भीड़

राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना

आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 24 सितंबर की सुबह तक राज्य में सामान्य से 21 फीसदी कम 747 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है. सामान्य तौर पर इस अवधि में 950 मिलीमीटर बारिश हो जाती रही है. इस अवधि के दौरान बारिश पूरे राज्य में हुई है. बारह जिलों के 32 स्थानों पर 100 मिलीमीटर से 292 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. दो सौ मिलीमीटर से अधिक बारिश सुपौल में बसुआ 292 एमएम, सिंघेश्वर में 229 एमएम, सुपौल में 217, कटिहार के बरारी में 212 में दर्ज की गयी है. सोमवार को इन जिलों में भारी से भारी बारिश के आसार- सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, ,भागलपुर ,बांका, जमुई, खगड़िया, मुजफ्फरपुर,दरभंगा, सीतामढ़ी, मधुबनी,शिवहर,समस्तीपुर और वैशाली जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version