बिहार में अब रात में भी होगा पोस्टमार्टम, भाजपा विधायक के पत्र पर स्वास्थ्य विभाग ने दिया निर्देश

शाम चार बजे के बाद राज्य के जिला अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में पोस्टमार्टम को लेकर गृह विभाग ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को पत्र भेजा है. इसमें विभाग से शाम चार बजे के बाद पोस्टमार्टम कराने की व्यवस्था करने को कहा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2024 8:14 PM
an image

पटना. राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों और जिला अस्पतालों में रात में भी पोस्टमार्टम को लेकर राज्य सरकार ने पहल की है. यह पहल पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा के द्वारा सरकार को लिखे गये पत्र के आलोक में किया जा रहा है. शाम चार बजे के बाद राज्य के जिला अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में पोस्टमार्टम को लेकर गृह विभाग ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को पत्र भेजा है. इसमें विभाग से शाम चार बजे के बाद पोस्टमार्टम कराने की व्यवस्था करने को कहा गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी पत्र का दिया हवाला

भाजपा नेता नीतीश मिश्रा ने 15 नवंबर 2021 को केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी पत्र का हवाला देते हुए सरकार को पत्र लिखा था. इसमें कहा गया था अस्पतालों में सूर्यास्त के बाद भी पोस्टमार्टम किया जा सकता है. जिन अस्पतालों में इसके लिए जरूरी संसाधन हों, वहां रात में भी पोस्टमार्टम की व्यवस्था की जा सकती है.

बिहार में सूर्यास्त के बाद नहीं होता था पोस्टमार्टम

केंद्र सरकार ने कहा था कि कई अस्पतालों में रात में पोस्टमार्टम शुरू कर दिया गया है. राज्य सरकारों को अपने स्तर से जरूरी व्यवस्था की जानी चाहिए. पूर्व मंत्री ने पत्र में कहा था कि केंद्र सरकार के निर्देश के बावजूद बिहार में सूर्यास्त के बाद पोस्टमार्टम नहीं किया जा रहा है. सूबे के जिला अस्पतालों के साथ साथ दूसरे प्रमुख अस्पतालों में रोशनी के साथ साथ दूसरे इंतजाम हैं.

Also Read: बिहार में बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से मेडिकल कॉलेज जाना हुआ आसान, परिवहन विभाग शुरू करेगा स्पेशल सेवा

विशेष आदेश पर होता है रात में पोस्टमार्टम

भारतीय कानून के तहत अस्वाभाविक मौत,दुर्घटना, आपदा या हत्या के मामलों में पोस्टमार्टम की आवश्यकता होती है. ऐसे में मौत के बाद शाम चार बजे के बाद शव परीक्षण के लिए दूसरे दिन का इंतजार करना पड़ता है. विधि-व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी की अनुमति से कई बार रात में भी पोस्टमार्टम कराया जाता है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा अगर अस्पतालों में व्यवस्था कराने के बाद अब रात में ही पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version