बिहार में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से छेड़छाड़ की गुंजाइश अब होगी खत्म, ऑनलाइन होगी प्रक्रिया, जानिए तैयारी..

बिहार में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अब ऑनलाइन ही मिलेगा. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से अब पुलिस की जांच प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी. इसे लेकर अलग तैयारी की जा रही है. अब प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और जिला अस्पतालों में होनेवाले पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मैनुअल तैयार नहीं होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2024 9:50 PM

बिहार में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया जा रहा है. प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और जिला अस्पतालों में होनेवाले पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अब मैनुअल तैयार नहीं होंगी. पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट को ऑनलाइन दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. इस सिस्टम को लागू होने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट की व्यवस्था में पारदर्शी हो जायेगी. भविष्य में इसमें किसी तरह की छेड़छाड़ की गुंजाइश नहीं रहेगी. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के अधीक्षक और सिविल सर्जनों के साथ पिछले दिनों समीक्षा की. उन्होंने सभी को इस दिशा में कदम उठाने का निर्देश भी दिया.

पुलिस की जांच प्रक्रिया नही होगी प्रभावित

दुर्घटना, मारपीट, सांप कांटने, गोली लगने, पानी में डूबने या किसी प्रकार के मेडिकोलीगल केस को लेकर पुलिस द्वारा किसी भी शव का पोस्टमार्टम कराया जाता है. वर्तमान में बिहार के मेडिकल कॉलेज अस्पताल और जिला अस्पतालों में पोस्टमार्टम किया जाता है. पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट तैयार करने में विलंब होता है और इसे हाथ से रजिस्टर पर दर्ज करने के बाद तैयार किया जाता है. इसके कारण रिपोर्ट मिलने में विलंब होती है. इससे पुलिस की जांच प्रक्रिया भी प्रभावित होती है. अब स्वास्थ्य विभाग ने पोस्टमार्टम रूम को हाइटेक कर उसमें रिपोर्ट को ऑनलाइन दर्ज करने की पहल की है.

Also Read: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल PMCH में लगी आग, मची अफरा-तफरी, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
24 घंटे पोस्टमार्टम करने का है निर्दश

देश के कई राज्य ने इस व्यवस्था की शुरुआत कर दी है. बिहार ने अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट को ऑनलाइन करने की दिशा में काम आरंभ कर दिया है. मालूम हो कि इसके पहले राज्य सरकार ने सभी पोस्टमार्टम रूम में 24 घंटे पोस्टमार्टम करने का भी निर्देश दे दिया है. ऐसे में जब 24 घंटे पोस्टमार्टम होंगे ,तो उसकी रिपोर्ट भी उसी समय ऑनलाइन दर्ज कर दी जायेगी , जिससे मेडिकोलीगल केस और पुलिस जांच में लाभ होगा. वहीं लोगों को किसी तरह की मिलीभगत का संशय नहीं होगा.

Next Article

Exit mobile version