Post office Account : डाकघर खाते में भी मिनिमम बैलेंस हुआ अनिवार्य, 500 रुपए से कम बैलेंस पर ये जुर्माना
Post office Saving Account New Guidelines : डाकघर में अगर आपका सेविंग अकाउंट है तो आज से आपको मिनिमम बैलेंस का भी ख्याल रखना होगा। अब बचत खातों में 500 रुपये बैलेंस से काम होने पर 118 रुपया का चार्ज देना होगा। ये तय किया गया है की 11 दिसंबर 2020 के बाद से जिन खातों में इस धनराशि से कम रकम होगी उन्हें बतौर मेंटेनेंस चार्ज 118 रुपए देना होगा। यदि राशि शून्य मिली तो खाता बंद भी हो सकता है।
डाकघर में अगर आपका सेविंग अकाउंट है तो आज से आपको मिनिमम बैलेंस का भी ख्याल रखना होगा. अब बचत खातों में 500 रुपये बैलेंस से काम होने पर 118 रुपया का चार्ज देना होगा. ये तय किया गया है की 11 दिसंबर 2020 के बाद से जिन खातों में इस धनराशि से कम रकम होगी उन्हें बतौर मेंटेनेंस चार्ज 118 रुपए देना होगा. यदि राशि शून्य मिली तो खाता बंद भी हो सकता है.
साथ ही डाकघर में अब नये खाते भी न्यूनतम 500 रुपये जमा करने पर ही खुलेगा. जबकि पहले डाकघरों में बचत खाते केवल 50 रुपये में खोले जाते थे.
यह व्यवस्था 12 दिसंबर से लागू हो जायेगी. अगर खाते में 500 रुपये से कम धनराशि होगी तो 11 दिसंबर 2020 से 100 रुपये व जीएसटी के 18 रुपये कुल मिलाकर 118 रुपये खाते से काट लिये जायेंगे, जबकि राशि शून्य हुई तो खाता बंद कर दिया जायेगा.
Posted by Ashish Jha