Post office में जमा करें प्रति माह ₹5000, 15 साल बाद मिलेंगे आपको ₹16.27 लाख से ज्यादा की रकम…
पोस्ट ऑफिस में PPF स्कीम के तहत आप अगर अपना पैसा जमा करते हैं तो 80C के तहत आपको 1.5 लाख रुपए तक का टैक्स डिडक्शन भी मिलता है. इसके साथ ही ब्याज से होने वाली कमाई में भी टैक्स नहीं लगेगा.
आप अगर रिटायरमेंट के बाद अच्छी इनकम के लिए सुरक्षित स्कीम की तलाश कर रहे हैं,तो पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में निवेश करना आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. इसमें 7.1% की सालाना ब्याज दर ऑफर किया जाता है.15 साल की मैच्योरिटी के बाद आपको इसपर जबरदस्त रिटर्न मिलेगा. वैसे भी पोस्ट ऑफिस में कई तरह के सेविंग स्कीम ऑफर करता है. इसके तहत आपको सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न दिया जाता है.
पोस्ट ऑफिस में PPF स्कीम के तहत आप अगर अपना पैसा जमा करते हैं तो 80C के तहत आपको 1.5 लाख रुपए तक का टैक्स डिडक्शन भी मिलता है. इसके साथ ही ब्याज से होने वाली कमाई में भी टैक्स नहीं लगेगा. इस स्कीम में डिपॉजिट की रकम को एकमुश्त या इंस्टालमेंट में भी आप जमा कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस PPF के तहत हर महीने आप अगर 5000 रुपए जमा करते हैं तो आप एक साल में 60000 रुपए का निवेश करते हैं.
इस लिहाज से आप 15 साल तक आप कुल 9 लाख रुपए जमा करते हैं. इस पर सालाना 7.1% के ब्याज को जोड़ दें तो 15 साल की मैच्योरिटी पर निवेश राशि बढ़कर 16,27,284 रुपए हो जाएगी. यानी 15 साल की अवधि के दौरान ब्याज से 7,27,284 रुपए की कमाई हुई. इस अकाउंट को मैच्योरिटी के बाद 5-5 साल के ब्रैकेट में आगे एक्सटेंड करने की सुविधा है. डाक घर में जमा आपके हर एक पैसे पर सुरक्षा की गारंटी होती है.