Loading election data...

Post Office Scheme: 50 रुपये रोजाना करें जमा, मिलेंगे 35 लाख, जानें कितने दिनों में मिलेगा पूरा पैसा

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी स्कीम हैं जो काफी पॉपुलर हैं. इनमें से एक ग्राम सुरक्षा योजना भी है. इस स्कीम के लिए आप 50 रुपये रोजना की बचत करके 35 लाख रुपये तक का रिटर्न ले सकते है.

By Radheshyam Kushwaha | January 23, 2023 6:21 PM
an image

Post Office Scheme: हर वर्ग के लोग अपनी सैलरी और जरूरतों के हिसाब से निवेश करना चाहता है. अगर आप निवेश की तलाश में हैं तो पोस्ट ऑफिस आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है. पोस्ट ऑफिस स्कीम, एलआईसी, बैंक एफडी और सरकारी स्कीम उनके लिए अच्छी मानी जाती है. यहां किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं रहता है. पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी स्कीम हैं जो काफी पॉपुलर हैं. इन स्कीम में से एक ग्राम सुरक्षा योजना भी है. इस स्कीम के लिए आप 50 रुपये रोजना की बचत करके 35 लाख रुपये तक का रिटर्न ले सकते है. इस स्कीम की ये राशि बोनस के साथ निवेशक को 80 साल की उम्र में मिलती है. अगर निवेश करने वाले व्यक्ति की मृत्यु 80 साल की आयु से पहले हो जाती है तो उसके नॉमिनी को ये राशि मिल जाती है. इस स्कीम में 19 साल से लेकर 55 साल तक का कोई भी भारत का नागरिक निवेश कर सकता है.

जानें कितनी मिलेगी रकम

पोस्ट ऑफिस के द्वारा रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी को साल 1995 में लॉन्च किया गया था. अगर कोई भी व्यक्ति इस स्कीम में हर माह 1,500 रुपये जमा करता हैं. यानी रोजाना 50 रुपये तो स्कीम के मैच्योर होने पर 35 लाख रुपये तक का रिटर्न मिल सकता है. वहीं अगर व्यक्ति की मृत्यु हो गई है, तो ये पैसे नॉमिनी को दिए जाते हैं.

Also Read: Agriculture:शस्य नियंत्रण तकनीक से फसलों को कीट व रोग से बचाएं,जानें कृषि वैज्ञानिक ने किसानों को क्या दी सलाह
जानें कब मिलती है पूरी रकम

अगर आप 55 साल की उम्र तक के लिए पॉलिसी खरीदते हैं तो आपको हर महीने 1515 रुपये देने होंगे. इस स्कीम को पूरा होने पर 31 लाख 60 हजार रुपये मिलेंगे. वहीं 58 साल की उम्र में पॅलिसी लेते है तो आपको हर माह 1463 रुपये जमा करना होगा और 33 लाख 40 हजार रुपये मिलेगे. अगर 60 वर्ष की मैच्योरिटी पर 34 लाख 60 हजार रुपये प्राप्त करने के लिए केवल 1411 रुपये प्रतिमाह देना होगा.

Exit mobile version