काम की खबर : हर दिन केवल 6 रुपये निवेश कर संवार सकते हैं बच्चे का भविष्य, डाक विभाग ने पेश किया नया स्कीम

डाक विभाग की इस योजना में आप अपने बच्चे के लिए रोजाना छह रुपये से लेकर 18 रुपये तक का प्रीमियम जमा कर सकते हैं. पांच साल के लिए इस पॉलिसी में रोजाना छह रुपये का प्रीमियम जमा करना पड़ता है. इस योजना में 20 साल के लिए 18 रुपये का प्रीमियम देना पड़ता है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2023 3:14 AM

पटना. डाक विभाग ने बच्चों के लिए बाल जीवन बीमा नाम से नया स्कीम पेश किया है. इसमें आप हर दिन सिर्फ छह रुपये का निवेश कर अपने बेटे- बेटियों की पढ़ाई के खर्च के लिए पहले से ही राशि एकत्र कर सकते हैं. अधिकतम बीमित राशि तीन लाख रुपये या माता-पिता की बीमा राशि के बराबर, जो भी कम हो. इस स्कीम को बच्चे के माता-पिता ही खरीद सकते हैं. 45 साल से ऊपर के अभिभावक इस स्कीम में निवेश नहीं कर सकते.

पांच से 20 साल तक की उम्र के लिए कर सकते हैं निवेश

पटना डिवीजन के वरीय डाक अधीक्षक राजदेव प्रसाद ने बताया कि पांच से 20 साल तक की उम्र की संतान के लिए इस योजना में निवेश किया जा सकता है. इस स्कीम के तहत अभिभावक अपने दो बच्चों के लिए ही पॉलिसी खरीद सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस योजना में आप अपने बच्चे के लिए रोजाना छह रुपये से लेकर 18 रुपये तक का प्रीमियम जमा कर सकते हैं. पांच साल के लिए इस पॉलिसी में रोजाना छह रुपये का प्रीमियम जमा करना पड़ता है. इस योजना में 20 साल के लिए 18 रुपये का प्रीमियम देना पड़ता है. पॉलिसी मेच्योर होने पर आपको एक लाख रुपये की एकमुश्त राशि मिलेगी.

माता-पिता की मृत्यु होने पर चिल्ड्रन पॉलिसी पर कोई प्रीमियम नहीं

प्रसाद ने बताया कि पॉलिसी धारक (माता-पिता) की मृत्यु होने पर चिल्ड्रन पॉलिसी पर कोई प्रीमियम नहीं देना होगा.अवधि पूरी होने पर पूरी बीमा राशि और उपार्जित बोनस का भुगतान किया जायेगा, बशर्तें प्रीमियम का भुगतान लगातार पांच वर्षों तक किया जाये. वरीय डाक अधीक्षक ने बताया कि बच्चे की मेडिकल जांच जरूरी नहीं है. हालांकि, बच्चा स्वस्थ होना चाहिए और प्रस्ताव की स्वीकृति के दिन से जोखिम शुरू हो जायेगा. अंतिम बोनस दर 52 रुपये प्रति 1000 रुपये प्रति वर्ष बीमित राशि है.

Also Read: काम की खबर: डाकघर के खाता धारक छह महीने के भीतर कर लें ये काम, नहीं तो बंद हो जाएगा अकाउंट

Next Article

Exit mobile version