Loading election data...

‍Bihar: हाईटेक हुआ डाक विभाग, अब ऑनलाइन होगा स्पीड पोस्ट, डाकिया आयेंगे घर, ऐसे उठाएं सुविधा का लाभ

‍Bihar: स्पीड पोस्ट करना हो या पार्सल भेजना हो, इसके लिए अब डाकघर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. बल्कि आपके घर पर ही डाकिया आ जायेगा. यानी, घर बैठे ऑनलाइन स्पीड पोस्ट करने के साथ पार्सल की बुकिंग भी कर सकेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2022 6:40 AM

भागलपुर: स्पीड पोस्ट करना हो या पार्सल भेजना हो, इसके लिए अब डाकघर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. बल्कि आपके घर पर ही डाकिया आ जायेगा. यानी, घर बैठे ऑनलाइन स्पीड पोस्ट करने के साथ पार्सल की बुकिंग भी कर सकेंगे. हालांकि, यह सुविधा पहले चरण में बड़े ग्राहकों को ही मिलेगी.

हाईटेक हुआ डाक विभाग

दरअसल, डाक विभाग ने समय के साथ बदलाव करना शुरू कर दिया है. देश भर के डाकघर को आपस में जोड़ दिया है. पुराने मनीआर्डर के स्थान पर इ-मनीआर्डर सेवा शुरू किया जा चुका है. डाकघर के खाते से रुपये निकालने की सुविधा भी लोगों को घर पर दी है. डाक विभाग डाकघर को डिजिटल इंडिया के मोड़ में लगाने की तैयारी में जुट गया है. डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने बताया कि स्पीड पोस्ट व पार्सल की बुकिंग ऑनलाइन की जा सकती है, मगर यह सुविधा बड़े ग्राहकों को अभी मिलेगी.

स्पीड पोस्ट के लिए टिकट की कीमत ऑनलाइन देनी होगी

ग्राहक इंटरनेट के माध्यम से स्पीड पोस्ट व पार्सल बुकिंग कर सकेंगे. टिकट की कीमत ऑनलाइन भुगतान करनी होगी. डाकिया घर पर आकर पार्सल व स्पीड ले जायेगा. पहले चरण में डाक विभाग स्पीड पोस्ट व पार्सल की सुविधा बड़े ग्राहक को उपलब्ध करायेगा. इसके बाद अन्य ग्राहक को यह सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा. आने वाले दिनों में डाकघर में मिलने वाले गंगा जल, अन्य उत्पादन को भी आॅनलाइन आर्डर देकर ग्राहक मांगा सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version