18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आचार्य किशोर कुणाल के सम्मान में डाक विभाग मैदान में, सांसद बहू ने जताया आभार

Acharya Kishore Kunal: पूर्व आईपीएस और महावीर मंदिर न्यास के सचिव रहे आचार्य किशोर कुणाल की स्मृति में डाक विभाग ने पिछले दिनों विशेष आवरण जारी किया.

महावीर मंदिर न्यास के सचिव रहे आचार्य किशोर कुणाल की स्मृति में डाक विभाग ने विशेष आवरण जारी किया. इस कार्यक्रम में बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी और लोजपा (रामविलास) की सांसद और किशोर कुणाल की बहू शांभवी चौधरी मौजूद रही. कार्यक्रम के आयोजन पर शांभवी ने डाक विभाग का आभार जताया और कहा कि उनके द्वारा किए गए कार्य युवा पीढ़ी के लिए उदाहरण हैं. 

सांसद बहू ने जताया आभार

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शांभवी ने मंगलवार को एक पोस्ट में लिखा, “हमारे आचरण, हमारे विचारों और हमारी स्मृतियों में आचार्य किशोर कुणाल सदैव जीवित रहेंगे. उनकी स्मृति में भारत सरकार, संचार मंत्रालय द्वारा डाक विभाग द्वारा निर्मित विशेष आवरण का विमोचन करते हुए स्वयं को सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं.”

74 साल की उम्र हुआ आचार्य किशोर कुणाल का निधन 

शांभवी ने 10 जनवरी को एक ट्वीट में लिखा, “पापा एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने सम्मान, गरिमा और अडिग ईमानदारी के साथ जीवन जिया. आज भले ही वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन हमारी पूजा, हमारे आचरण और हम सभी के दिलों में वह सदैव जीवित रहेंगे. उनके विचार, उनकी सीख और उनका आशीर्वाद सदैव हमारे साथ रहेंगे और जिन मूल्यों को उन्होंने बहुत संजीदगी से अपनाया, वे हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे. दुःख की इस घड़ी में आप सभी से जो अपनत्व और स्नेह मिला उसके लिए हम पूरे परिवार की तरफ से आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं. बता दें कि 74 साल की उम्र में हार्ट अटैक आने से पिछले साल आचार्य किशोर कुणाल का निधन हो गया था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आचार्य किशोर कुणाल ने समाजसेवा के लिए किया जीवन समर्पित

आचार्य किशोर कुणाल ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण संस्थानों की स्थापना की, जो समाज के कल्याण में उनका योगदान दर्शाते हैं. उन्होंने महावीर कैंसर संस्थान, महावीर वात्सल्य अस्पताल, महावीर नेत्रालय और ज्ञान निकेतन स्कूल जैसी संस्थाओं की स्थापना की, जो आज भी हजारों लोगों के जीवन में बदलाव ला रही हैं.

इसे भी पढ़ें: JDU ने BJP को दिया जोर का झटका, किया सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें