Postal Department: डाकघरों में अब क्यूआर कोड से कर सकेंगे भुगतान, जानें क्या मिलेगा ग्राहकों को लाभ

Postal Department: डाकघरों में काउंटर पर नकद की समस्या से निजात और डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहन देने के लिए कंपनीबाग स्थित प्रधान डाकघर के बुकिंग काउंटरों पर क्यूआर कोड लगाये गये हैं. क्यूआर कोड स्कैन कर ग्राहक यूपीआइ के माध्यम से डिजिटल भुगतान कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2023 10:36 AM

Postal Department: डाकघरों में काउंटर पर नकद की समस्या से निजात और डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहन देने के लिए कंपनीबाग स्थित प्रधान डाकघर के बुकिंग काउंटरों पर क्यूआर कोड लगाये गये हैं. इसके लिए अलग से एक काउटंर खोला गया है. क्यूआर कोड स्कैन कर ग्राहक यूपीआइ के माध्यम से डिजिटल भुगतान कर सकते हैं. गौरतलब है कि डाक विभाग के द्वारा पहले से लेन देने के लिए डिजिटल सेवा को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके तहत सेविंग एकाउंट से पैसे निकालने के लिए भी बायोमेट्रिक का इस्तेमाल किया जा रहा है.

कैश के साथ संभव होगा डिजिटल पेयमेंट

सीनियर पोस्ट मास्टर आशुतोष आदित्य ने कहा कि पहले चरण में प्रधान डाकघर में यह सुविधा शुरू की गयी है. इसके बाद सभी डाकघरों में डाक विभाग ने डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था के लिए क्यूआर कोड से यूपीआइ आधारित ऑनलाइन भुगतान की सुविधा ग्राहकों के लिए उपलब्ध करायेगी. उन्होंने बताया कि डाकघरों में स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री पत्र, रजिस्टर्ड पार्सल, रजिस्टर्ड फॉरेन पत्र, अन्य रजिस्टर्ड आर्टिकल्स, इंटरनेशनल एयर पार्सल, एरोग्राम इंटरनेशनल, फ्रैंकिंग मशीन रिचार्ज, बिजनेस पोस्ट, बिल मेल सेवा, विभागीय परीक्षा शुल्क आदि के चार्ज का भुगतान अब कैश के अलावा डिजिटल पेमेंट के माध्यम से भी हो सकेगा.

Also Read: LIC Policy: बच्चों की पढ़ाई की चिंता भूल जाएं, एलआईसी के खास इन्वेस्टमेंट प्लान से पा सकते हैं 10 लाख रुपये
डाक पे से भी कर सकेंगे पेयमेंट

एसपीएम ने बताया कि उक्त क्यूआर कोड को स्कैन कर किसी भी यूपीआइ पेमेंट मोबाइल एप्लीकेशन जैसे डाक-पे, गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, एमेजन पे आदि के जरिए भुगतान किया जा सकेगा. भुगतान की प्रक्रिया ग्राहक द्वारा पूर्ण करने पर सॉफ्टवेयर सेंट्रल सर्वर से भुगतान संपन्न होने की जानकारी लेगा और ग्राहक की रसीद प्रिंट हो जायेगी. उन्होंने कहा कि इससे डाकघरों में आये ग्राहकों को फुटकर पैसे की समस्या से राहत मिल जायेगी और काउंटर पर बैठे डाक सहायक को भी नकद लेन-देन से छुटकारा मिल जायेगा. साथ-साथ समय की भी बचत होगी.

Next Article

Exit mobile version