23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में डाक विभाग चलाएगा खाता खोलने का विशेष अभियान, सेविंग अकाउंट पर मिलते है इतने फायदे

डाकघर बचत खाते में न्यूनतम 50 रुपये निकालने की इजाजत देता है. अकाउंट में न्यूनतम 500 रुपये होने चाहिए और इससे कम के पैसे पर पैसा अकाउंट से निकालने की इजाजत नहीं मिलती. 500 रुपये से कम बैलेंस होने पर 50 रुपये का जुर्माना लगता है.

भागलपुर: डाक विभाग भागलपुर प्रमंडल की ओर से खाता खोलने (Post Office Savings Account) के लिए स्पेशल अभियान चलाया जायेगा. यह अभियान ग्रामीणों को फोकस कर जनवरी तक चलायेगा. ताकि खाता खोलने के लक्ष्य की प्राप्ति हो सके.

स्पेशल काउंटर बनाये जाएंगे

बताया गया कि मार्च 23 तक विभाग को भागलपुर व बांका जिले में 3.5 लाख खाता खोलने का लक्ष्य मिला है. 20 दिसंबर तक अभी 50 हजार ग्राहकों का ही खाता खोला जा चुका है. डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद के अनुसार विभाग मार्च तक में लक्ष्य प्राप्त कर लेगा. लक्ष्य प्राप्ति के उद्देश्य से पूरे जनवरी माह स्पेशल अभियान चलाकर खाता खोला जायेगा. इसके लिए प्रधान डाकघरों के साथ सभी शाखा डाकघरों में स्पेशल काउंटर की व्यवस्था की जाएगी.

पर्सनल और ज्वाइंट बचत खातों में 4 प्रतिशत का सालाना ब्याज

डाकघर में अभी पर्सनल और ज्वाइंट डाकघर बचत खातों में 4 प्रतिशत का सालाना ब्याज ऑफर किया जा रहा है. इसके अलावा एक वित्तीय वर्ष में भुगतान किए गए ब्याज में 10,000 रुपये तक कोई टैक्स नहीं है

सिंगल अकाउंट को बाद में बदल भी सकते हैं

चेक बुक एक्सेस वाले बचत खातों के लिए आमतौर पर 500 रुपये की न्यूनतम बैलेंस अकाउंट में मेंटेन करना होता है. अकाउंट खोलते समय नॉमिनी बनाना होता है. सिंगल अकाउंट को ज्वाइंट में बदलने की इजाजत नहीं मिलती.

खाते से न्यूनतम 50 रुपये निकालने की इजाजत

एक डाकघर बचत खाते में न्यूनतम 50 रुपये निकालने की इजाजत देता है. अकाउंट में न्यूनतम 500 रुपये होने चाहिए और इससे कम के पैसे पर पैसा अकाउंट से निकालने की इजाजत नहीं मिलती. 500 रुपये से कम बैलेंस होने पर 50 रुपये का जुर्माना लगता है.

डाकघर में ये काम आसानी से कर सकते हैं आप

डाकघर में आपको चेक बुक, एटीएम कार्ड, आधार सीडिंग, अटल पेंशन योजना (APY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), ई-बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग की सभी सुविधाएं मिलती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें