15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बहार है, बिना मांझी सब बेकार है…नई सरकार बनने से पहले जीतनराम मांझी के घर के बाहर लगा पोस्टर

जीतन राम मांझी के आवास के बाहर एक बड़ा पोस्टर चस्पा किया गया है. इस पोस्टर में लिखा गया है, 'बिहार में बहार है, मांझी के बिना सब बेकार है...' पार्टी ने यह पोस्टर विधायक दल की बैठक के बाद लगाई है.

बिहार में चल रही सियासी घमासान के बीच हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) द्वारा पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी के आवास के बाहर एक बड़ा पोस्टर चस्पा किया गया है. इस पोस्टर में लिखा गया है, ‘बिहार में बहार है, मांझी के बिना सब बेकार है…’ इसके साथ ही पोस्टर में बिहार का एक नक्शा बना है, जिसके एक तरफ पार्टी संरक्षक जीतन राम मांझी की तस्वीर है. वहीं, दूसरी तरफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन की तस्वीर है.

सियासी गलियारों में हो रही पोस्टर की चर्चा

बिहार में बहार है… यह स्लोगन राज्य में बहुत प्रसिद्ध है क्योंकि इसका इस्तेमाल अक्सर जदयू की ओर से नीतीश कुमार के पोस्टर के साथ किया जाता है. जदयू अपने पोस्टर में नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ लिखा करती है कि बिहार में बहार है, नीतीशे कुमार है…’ वहीं मांझी के पोस्टर में लिखा गया है कि ‘बिहार में बहार है, बिना मांझी सब बेकार है…’ मांझी के इस पोस्टर की चर्चा अब सियासी गलियारों में भी होने लगी है. आसपास से गुजरने वाले लोग भी एक बार इस पोस्टर को जरूर देख रहे हैं.

जीतन राम मांझी के घर के बाहर लगा पोस्टर

यह पोस्टर जीतन राम मांझी के घर के बाहर पार्टी की विधायक दल की बैठक होने के बाद लगाई गई. हम पार्टी की विधायक दल की बैठक जीतन राम मांझी के आवास पर ही हुई. जिसमें पार्टी के सभी चार विधायक, पार्टी के संरक्षक व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एवं हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन भी मौजूद रहे. इस बैठक में पार्टी ने राज्य की वर्तमान सियासी स्थिति पर चर्चा की और आगे के लिए पार्टी की क्या रणनीति होनी चाहिए इस विषय पर भी बात की.

हम एनडीए के साथ : हम राष्ट्रीय प्रवक्ता

बैठक के बाद हम के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्यामसुंदर शरण ने बताया कि बैठक में तय हुआ है कि पार्टी एनडीए के साथ है और एनडीए के साथ ही रहेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले पर पार्टी को भरोसा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां रहेंगे, पार्टी भी वही रहेगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष सुमन ने एनडीए के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करने का निर्णय लिया है.

जीतन राम मांझी की पार्टी मांग सकती है दो मंत्री पद

इसके साथ ही उन्होंने राजद द्वारा उप मुख्यमंत्री पद की पेशकश के सवाल पर कहा कि अगर राजद को कुर्सी मिलेगी तो वह खुद उस कुर्सी पर बैठेंगे, किसी और को नहीं बैठाएंगे. वहीं नई सरकार के मंत्रिमंडल में जगह मिलने को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी किसी कुर्सी की लालसा नहीं रखती है. हालांकि टीवी चैनलों पर चल रही खबरों के मुताबिक, जीतन राम मांझी की पार्टी ने संभावित नई एनडीए सरकार में दो मंत्री पद की मांग की है.

Also Read: बिहार: चिराग, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा.. BJP के साथ कितनी मजबूती से खड़े? जानिए NDA की ताजा हलचल..
Also Read: बिहार: जीतनराम मांझी के घर पहुंचे सम्राट चौधरी, HAM के सभी विधायक भी मौजूद, NDA में मुलाकातों का दौर जारी
Also Read: जीतनराम मांझी की पार्टी एनडीए के साथ, कहा- जहां पीएम नरेंद्र मोदी रहेंगे, पार्टी भी वहीं रहेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें