सुशील मोदी के जन्मदिन पर पोस्टरवार, बिहार पॉलिटिक्स में BJP ने बताया TIGER, जानें पूरा मामला

Bihar Politics: सुशील मोदी के जन्मदिन पर पटना के बीजेपी कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में बीजेपी नेता सुशील मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं तो दी ही जा रही, लेकिन इसके साथ ही उनको पॉलिटिक्स का टाइगर भी बताया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2023 5:44 PM
an image

पटना. बीजपी नेता सुशील कुमार मोदी का आज जन्मदिन है. इस मौके पर सुशील मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं और बधाई देने वालों का सोशल मीडिया पर तांता लगा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने पटना स्थित कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाकर शुभकामना संदेश दिया है. पोस्टर में बीजेपी नेता सुशील मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं तो दी ही जा रही, लेकिन इसके साथ ही उनको पॉलिटिक्स का टाइगर भी बताया गया है. बता दें कि बीजेपी ऑफिस के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें सुशील मोदी की बड़ी सी तस्वीर है. इसके साथ ही बाघ का मुंह भी बना हुआ है. उसमें टाइगर बिहार पॉलिटिक्स लिखा हुआ है.

BJP ने बताया सुशील कुमार मोदी को टाइगर

बताया जा रहा है कि पोस्टर लगाने वाला शिव शंकर चौहान बीजेपी के नेता हैं. पोस्टर पर सुशील मोदी की बड़ी तस्वीर है. उसके बाद बाघ का बड़ा मुंह बना हुआ है. पोस्टर के जरिए बताया गया है कि बिहार पॉलिटिक्स में सुशील मोदी बाघ हैं. ये पोस्टर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राकेश कुमार ने बताया कि सुशील कुमार मोदी बिहार ही नहीं देश के लिए भी टाइगर हैं. युवा लोग सुशील कुमार मोदी को अपना आदर्श मानते हैं. वो टाइगर जैसे कद्दावर और बोल्ड नेता हैं.

Also Read: दरभंगा की ‘झा जी अचार’ फेम ननद-भाभी ने किया कमाल, जीता शार्क टैंक सीजन-2 का खिताब
बीजेपी नेताओं ने दी है बधाई

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीजेपी से अलग होने के बाद सुशील कुमार मोदी बिहार की पॉलिटिक्स में पूरी तरह सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. इससे बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह दिख रहा है. यही कारण है कि बीजेपी कार्यकर्ता सुशील मोदी को पॉलिटिक्स के टाइगर के रूप में देख रहे हैं. ये पोस्टर सिर्फ बीजेपी कार्यालय ही नहीं वल्कि एमएलसी आवास में भी लगाया गया है. जहां बीजेपी कार्यकर्ता सुशील मोदी का जन्मदिन मना रहे हैं. सुशील मोदी के जन्मदिन पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने बधाई दी है.

Exit mobile version