17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी में आलू-प्याज के व्यवसायी को अपराधियों ने मारा चाकू, फिर चार लाख रुपये छीनकर हुए फरार

पुलिस इस मामले में छह युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घायल व्यवसायी ओल्ड एक्सचेंज रोड निवासी रामचंद्र प्रसाद के पुत्र हैं. फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

सीतामढ़ी. बिहार के सीतामढ़ी जिले के लोहापट्टी स्थित महावीर मंदिर गली में बदमाशों ने आलू-प्याज व्यवसायी अनूप कुमार (48 वर्ष) को चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. इसके बाद कैश से भरा झोला छीनकर भाग निकला. उक्त झोला में चार लाख रुपये होने की बात सामने आयी है. बुरी तरह घायल अनूप को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. हालांकि परिजन ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है. यह घटना मंगलवार की देर रात की बतायी जा रही है.

छह लोगों को पुलिस ने उठाया

घटना की सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर घटना की जांच की तथा परिजन से पूछताछ की. पुलिस इस मामले में छह युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घायल व्यवसायी ओल्ड एक्सचेंज रोड निवासी रामचंद्र प्रसाद के पुत्र हैं. घटना के संबंध में घायल व्यवसायी के भाई किशोर कुमार ने बताया कि शहर के जानकी स्थान बड़ी बाजार में अनूप कुमार का आलू व प्याज का खुदरा दुकान है. रात्रि में पिकअप वैन से आलू-प्याज अनलोड करके दुकान में रखने के कारण लेट हो गया. इसके बाद वह दुकान से रुपये लेकर पैदल ही घर निकले थे.

Also Read: Buxar: बक्सर पुलिस ने किसानों के घरों में घुसकर बेरहमी से पीटा ! चीखती रही महिलाएं, उग्र हुए किसानों का पलटवार
चार लाख रुपये छीनकर हुए फरार

इसी क्रम में महावीर मंदिर गली के पास आने पर दो युवक ने आगे से घेरकर हाथ में रखे झोला को छीनने लगा. विरोध करने पर कुछ दूरी पर खड़ा तीसरा युवक वहां पहुंचा तथा ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया. व्यवसायी की जमीन पर गिरने के बाद वह झोला में रखा चार लाख रुपये छीनकर फरार हो गया. बदमाशों का सुराग तलाशने को लेकर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है. संवाद प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है.

https://www.youtube.com/watch?v=pNk4EQltnMc&t=4s

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें