19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनपुर रेल मंडल में पावर ब्लॉक, मंगलवार को लिच्छवी रहेगी रद्द, बदले समय से चलेंगी कई ट्रेनें

सोनपुर मंडल के छपरा ग्रामीण-सोनपुर रेलखंड के बीच समपार फाटक के उन्मूलन के लिए रनिंग लाइन में प्री-कास्ट बाक्स (एलएचएस) अप एवं डाउन लाइन में 17, 24, 31 मई एवं 7 जून को ट्रैफिक एवं पावर ब्लाक लिया जाएगा.

मुजफ्फरपुर. सोनपुर रेल मंडल में समपार फाटकों का उन्मूलन कार्य को लेकर मंगलवार से पावर ब्लाक लिया जाएगा. इस दौरान सीतामढ़ी से दिल्ली जाने वाली अप व डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी. कई ट्रेन परिवर्तित समय से चलेंगी.

17, 24, 31 मई एवं 7 जून को पावर ब्लाक

सोनपुर मंडल के छपरा ग्रामीण-सोनपुर रेलखंड के बीच समपार फाटक के उन्मूलन के लिए रनिंग लाइन में प्री-कास्ट बाक्स (एलएचएस) अप एवं डाउन लाइन में 17, 24, 31 मई एवं 7 जून को ट्रैफिक एवं पावर ब्लाक लिया जाएगा.

ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक रहेगा

इसके अलावा समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर-मुक्तापुर रेलखंड के ब्रिज नंबर वन के कट एवं कनेक्शन के प्रावधान हेतु ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक की वजह से 17 मई की सुबह 09 बजकर 45 मिनट से दोपहर दो बजाकर 45 मिनट तक ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक रहेगा. इसके अलावा 11123 ग्वालियर-बरौनी अपने नियमित समय से साढ़े तीन घंटा और आम्रपाली एक्सप्रेस ढ़ाई घंटे विलंब से चली.

ये ट्रेने रहेंगी रद्द

  • -05247/48 (सोनपुर- छपरा-सोनपुर) 17, 24, 31 मई एवं 07 जून को रद्द रहेगी

  • -14005 लिच्छवी एक्सप्रेस 17, 24, 31 मई एवं 7 जून को रद रहेगी

  • -14006 लिच्छवी एक्सप्रेस दिनांक 18 मई, 25 मई, 1 जून एवं 8 जून को रद्द रहेगी

  • – 04651 जयनगर-अमृतसर क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस 17, 24, 31 मई एवं 7 जून को रद रहेगी

  • – 04652 अमृतसर- जयनगर क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस 20, 27 मई, 3 जून एवं 10 जून को रद रहेगी

परिवर्तित समय से चलाई जाने वाली ट्रेनें

  • – 11123 ग्वालियर-बरौनी 23, 30 मई एवं 06 जून को ग्वालियर स्टेशन से साढ़े तीन घंटा विलंब से खुलेगी

  • – 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस 23 एवं 30 मई को कटिहार जंक्शन से ढ़ाई घंटा विलंब से खुलेगी

  • – 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस 06 जून को कटिहार जंक्शन से तीन घंटा 10 मिनट विलंब से चलेगी

  • – 15651 लोहित एक्सप्रेस गुवाहाटी स्टेशन से 16, 23 एवं 30 मई को डेढ़ घंटा विलंब से खुलेगी

  • – 15651 लोहित एक्सप्रेस 06 जून को गुवाहाटी जंक्शन से ढ़ाई घंटा मिनट विलंब से चलायी जायेगी

शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें

  • – 17 मई को ट्रेन नंबर 05512 सोनपुर-समस्तीपुर मेमू स्पेशल मुजफ्फरपुर स्टेशन तक ही जाएगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें