बिहार : गर्मी में नहीं होगी बिजली की किल्लत, भीषण गर्मी से निपटने के लिए बिजली कंपनियां कर रही ये तैयारी

सीएमडी संजीव हंस ने कहा कि सरकारी विभागों में एयरकंडीशन का सही इस्तेमाल सुनिश्चित करना होगा. आम लोग भी गर्मी में एयरकंडीशन 25 डिग्री सेल्सियस पर चलाने का प्रयास करें. सभी अभियंताओं को 24 घंटे तत्पर रहने का निर्देश दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2023 3:22 AM
an image

पटना. बिहार में बढ़ती गर्मी के पूर्वानुमान को देखते हुए बिजली आपूर्ति कंपनियां अलर्ट मोड में हीट वेव एक्शन प्लान के साथ तैयार हैं. ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी संजीव हंस ने राज्य में सभी खराब पड़े ट्रांसफाॅर्मर को यथाशीघ्र बदलने एवं उन्हें अपग्रेड करने का निर्देश दिया है. इससे पीक डिमांड के समय बिजली आपूर्ति में समस्या नहीं आयेगी. मार्च तक मेंटेनेंस का काम पूरा करना होगा. उन्होंने किसी ट्रांसफाॅर्मर के खराब होने पर उसे तत्काल बदलने और बढ़ती गर्मी के पूर्वानुमान को देखते हुए युद्ध स्तर पर 63 केवी ट्रांसफॉर्मर को अपग्रेड कर 100 केवी ट्रांसफॉर्मर में तब्दील करने का निर्देश दिया.

बीएसपीएचसीएल ने हीट वेव एक्शन प्लान बनाया है

गुरुवार को सीएमडी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें नाॅर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी प्रभाकर, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी महेंद्र कुमार, मुख्य अभियंता सहित सभी जिले के अधीक्षण अभियंता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े रहे. हंस ने कहा कि मार्च, अप्रैल और मई में भीषण गर्मी पड़ने के मौसम विभाग के पूर्वानुमान को लेकर बीएसपीएचसीएल ने हीट वेव एक्शन प्लान बनाया है ताकि लोगों को निर्बाध बिजली मिलती रहे.

सरकारी विभागों में एसी का सही इस्तेमाल सुनिश्चित हो

सीएमडी संजीव हंस ने कहा कि सरकारी विभागों में एयरकंडीशन का सही इस्तेमाल सुनिश्चित करना होगा. आम लोग भी गर्मी में एयरकंडीशन 25 डिग्री सेल्सियस पर चलाने का प्रयास करें. सीएमडी ने सभी अभियंताओं को 24 घंटे तत्पर रहने का निर्देश देते हुए कहा कि ट्रांसफार्मर और विद्युत उपकेंद्रों का रख-रखाव मार्च महीने में पूरा कर देना है. हर हाल में लोगों तक गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचानी होगी. सीएमडी ने कहा कि मौसम विभाग से मिले दिन-रात भीषण गर्मी के पूर्वानुमान के बाद हमें पूरी तरह तैयार रहना है. बिजली के कारण लोगों को असुविधा होने पर अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्रों में बिजली आपूर्ति का विशेष ख्याल रखा जायेगा.

Also Read: बिहार के घनी आबादी वाले शहरों में इस बार पड़ेगी भीषण गर्मी, अप्रैल-मई में ही शुरू होगा लू का प्रकोप
खेतों में ट्रांसफॉर्मर के आस पास किसान कर दें सफाई 

बीएसपीएचसीएल के सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर ख्वाजा जमाल ने किसानों से आग्रह किया कि 10 दिनों में गेहूं की फसल खेतों में तैयार हो जायेगी. किसान अपने खेतों में लगे ट्रांसफॉर्मर के आस पास 10×10 फीट तक सफाई कर दें, ताकि बिजली के तारों से निकली चिंगारी से फसल का नुकसान नहीं हो.

Exit mobile version