22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बढ़ेंगे बिजली के दाम? बिजली कंपनियों ने विनियामक आयोग को दिया है प्रस्ताव, जानें डिटेल्स

बिजली कंपनियों के इस प्रस्ताव पर 20 जनवरी से 17 फरवरी तक चलने वाली जन सुनवाई के बाद बिहार विद्युत विनियामक आयोग अंतिम फैसला सुनायेगा. बिजली कंपनी ने घरेलू, व्यावसायिक, औद्योगिक, कुटीर उद्योग, स्ट्रीट लाइट व सिंचाई सहित सभी मदों में बिजली दर को लगभग दोगुना बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है.

बिजली आपूर्ति कंपनियों की चली, तो सूबे के बिजली उपभोक्ताओं को अगले वित्तीय वर्ष (2023-24) से 40 फीसदी से अधिक बिजली बिल का भुगतान करना पड़ सकता है. ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं को 50 यूनिट तक 6.10 रुपये की जगह 8.66 रुपये, जबकि 50 यूनिट से ऊपर की खपत के लिए 6.40 रुपये की जगह 9.28 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान करना पड़ सकता है. उनका मासिक फिक्सड चार्ज भी 20 रुपये से बढ़ कर 40 रुपये हो जायेगा.

शहरी क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक 6.10 रुपये की जगह 8.66 रुपये, जबकि 100 यूनिट से ऊपर की खपत के लिए 6.95 रुपये की जगह 10.35 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान करना पड़ सकता है. इनका मासिक फिक्सड चार्ज ढाई गुना यानी 40 रुपये से बढ़ कर 100 रुपये हो जायेगा. कंपनी ने घरेलू व गैर घरेलू दोनों श्रेणियों में बिजली दर के तीन स्लैब को घटा कर मात्र दो स्लैब (प्रथम 100 यूनिट) और (100 यूनिट से ऊपर) करने का प्रस्ताव भी दिया है.

बिजली कंपनियों के इस प्रस्ताव पर 20 जनवरी से 17 फरवरी तक चलने वाली जन सुनवाई के बाद बिहार विद्युत विनियामक आयोग अंतिम फैसला सुनायेगा. बिजली कंपनी ने घरेलू, व्यावसायिक, औद्योगिक, कुटीर उद्योग, स्ट्रीट लाइट व सिंचाई सहित सभी मदों में बिजली दर को लगभग दोगुना बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है.

नियमित भुगतान करने पर ग्रामीण उपभोक्ताओं को मिलेगा प्रोत्साहन

बिजली कंपनी ने नियमित भुगतान करने वाले ग्रामीण उपभोक्ताओं को एक प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है. यह छूट पिछली तिमाही में निर्गत बिल पर अगले माह के बिल में दी जायेगी. उक्त छूट ऑनलाइन भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं पर लागू नहीं होगी. एचटी कनेक्शन के उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए वोल्टेज छूट देने का प्रस्ताव समर्पित किया गया है. इसके अंतर्गत 11 केवी से अधिक वोल्टेज के उपभोक्ताओं को प्रत्येक वोल्टेज लेवल पर 15 पैसे प्रति केवीएएच की दर से बिजली शुल्क में छूट दिये जाने का प्रस्ताव है.

गैर घरेलू सेवा के उपभोक्ताओं का बिजली बिल केवीएएच के आधार पर करने का प्रस्ताव है. बिजली वितरण कंपनियां स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को ऑनलाइन मोड में भुगतान करने पर तीन फीसदी की दी जा रही छूट को लागू रखने का प्रस्ताव है. इसके साथ ही एलटी और एचटी श्रेणी के उपभोक्ताओं द्वारा ऑनलाइन भुगतान सीधे वितरण कंपनी के खाते में आरटीजीएस या एनइएफटी सहित सभी डिजिटल माध्यम से किये गये भुगतान पर एक फीसदी अतिरिक्त छूट दिये जाने का प्रस्ताव है.

बिजली आपूर्ति कंपनियों द्वारा प्रस्तावित बिजली दर
वर्ग वर्तमान (2022-23)

  • फिक्सड चार्ज (प्रति माह) /बिजली दर (प्रति यूनिट)

  • कुटीर ज्योति—10 रुपये/6.10 रुपये

  • घरेलू (ग्रामीण)

  • प्रथम 50 यूनिट –20 रुपये/6.10 रुपये

  • 51-100 यूनिट-20 रुपये/6.40 रुपये

  • 100 यूनिट से ऊपर-20 रुपये/6.70 रुपये

  • घरेलू (शहरी)

  • प्रथम 100 यूनिट – 40 रुपये/6.10 रुपये

  • 100-200 यूनिट – 40 रुपये/6.95 रुपये

  • 200 यूनिट से ऊपर – 40 रुपये/8.05 रुपये

  • गैर घरेलू सेवा (एनडीएस)

  • प्रथम 100 यूनिट – 30 रुपये/6.40 रुपये

  • 100-200 यूनिट – 30 रुपये/7.00 रुपये

  • 200 यूनिट से ऊपर – 30 रुपये/7.55 रुपये

  • औद्योगिक (0.5 किलोवाट से ऊपर)

  • प्रथम 100 यूनिट – 180 रुपये/6.35 रुपये

  • 100-200 यूनिट – 180 रुपये/6.85 रुपये

  • 200 यूनिट से ऊपर – 180 रुपये/7.40 रुपये

  • स्ट्रीट लाइट सेवा

  • मीटरीकृत – 50 रुपये/7.40 रुपये

  • मीटरहित – 375 रुपये/–

वर्ग प्रस्तावित (2023-24)

  • फिक्सड चार्ज (प्रति माह) /बिजली दर (प्रति यूनिट)

  • कुटीर ज्योति—20 रुपये/8.66 रुपये

  • घरेलू (ग्रामीण)

  • प्रथम 50 यूनिट –40 रुपये/8.66 रुपये

  • 51 यूनिट से ऊपर -40 रुपये/9.28 रुपये

  • घरेलू (शहरी)

  • प्रथम 100 यूनिट – 100 रुपये/8.66 रुपये

  • 100 यूनिट से ऊपर – 40 रुपये/10.35 रुपये

  • गैर घरेलू सेवा (एनडीएस)

  • प्रथम 100 यूनिट – 100 रुपये/9.09 रुपये

  • 100 यूनिट से ऊपर – 100 रुपये/10.34 रुपये

  • औद्योगिक (0.5 किलोवाट से ऊपर)

  • प्रथम 100 यूनिट – 400 रुपये/9.02 रुपये

  • 100 यूनिट से ऊपर – 400 रुपये/10.38 रुपये

  • स्ट्रीट लाइट सेवा

  • मीटरीकृत – 100 रुपये/10.51 रुपये

  • मीटरहित – 7500 रुपये/

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें