Bihar: भागलपुर में आज रात से कट सकती है बिजली, काली प्रतिमा विसर्जन को लेकर ये खास जानकारी पढ़ें…
Bihar News: भागलपुर में मां काली की 100 से अधिक प्रतिमाओं का विसर्जन होना है. शोभायात्रा को लेकर बुधवार रात से बिजली काटी जा सकती है. जिससे प्रतिमाओं के विसर्जन संपन्न होने तक ये कटौती जारी रह सकती है.
Bihar News: भागलपुर में मां काली की 100 से अधिक प्रतिमाओं का विसर्जन होना है. प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा को लेकर बुधवार रात 9 बजे से बिजली काटी जा सकती है. शहरवासियों को लंबे समय तक बिना बिजली सुविधा के ही रहना पड़ सकता है. प्रतिमाओं के विसर्जन संपन्न होने तक ये कटौती जारी रह सकती है. हालांकि यह कटौती एहतियात के तौर पर की जायेगी.
बिजली कटौती आज
बता दें कि भागलपुर में काली पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन काफी बड़ी चुनौती रहती है. 100 से अधिक प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान शहर के मुख्य मार्गों से ही शोभा जुलूस निकाला जाता है. इस दौरान किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए बिजली की कटौती इस बार भी हो सकती है. निगम और आदमपुर फीडर से आपूर्ती बंद रहेगी. वहीं खलीफाबाग और हॉस्पीटल फीडर के अलावा शहर के अधिकतर मोहल्लों में बिजली कटौती हो सकती है.हालाकि विसर्जन शोभायात्रा के दौरान बिजली विभाग की ओर से लाइनमैन के साथ इंजीनियरों की ड्यूटी भी रहेगी. ताकि अगर कहीं तार टूट जाये तो उसे जोड़ा जा सके.
बिजली सुविधा ऐसे होगी बहाल
विसर्जन शोभायात्रा का रूट तय कर दिया गया है. जैसे-जैसे जुलूस आगे बढ़ता जाएगा उस क्षेत्र की बिजली सुविधा फिर से बहाल कर दी जाएगी. पुलिस प्रशासन व इंजीनियरों के बीच इसे लेकर तालमेल रहेगा. वहीं इस बार लोगों की यह शिकायत भी है कि अगर इस बार नंगे तारों को कवर्ड वायर से बदल दिया गया होता तो इस तरह बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ता. दशहरा में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था.
Also Read: Bihar: भागलपुर में कहीं सोने से लदी रहती हैं मां काली, तो कहीं खुले आसमान के नीचे ही पिंड पूजन, जानें वजह
बिजली आपूर्ति व्यवस्था लचर
बताते चलें कि बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ीकरण पर करीब 180 करोड़ खर्च दिखाया गया है. लेकिन हकीकत यह है कि ना ही तारों को अभी तक अंडरग्राउंड किया गया और ना ही शहरी इलाके तक के खुले तारों को कवर्ड वायर में बदला गया. 35-40 साल पुराने जर्जर हो चुके तार अक्सर टूटकर कहीं न कहीं गिरते ही रहते हैं जिसकी वजह से कई घंटों तक बिजली कटौती होती है.
Posted By: Thakur Shaktilochan