23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में पांच घंटे रोटेशन पर चलेंगे दीघा ग्रिड के फीडर, कटेगी बिजली, जानिए किन इलाकों में कट होगी पावर सप्लाई

पटना के कई इलाकों में शनिवार को बिजली प्रभावित रहेगी. शहर के दीघा ग्रिड का एक 132 केवी सर्किट शनिवार को पांच घंटे के लिए बंद रहेगा. जिस कारण से कई इलाकों में बिजली कट सकती है.

पटना के दीघा ग्रिड का एक 132 केवी सर्किट शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा. इस शटडाउन के कारण विद्युत भार 70 मेगावाट से अधिक होने के कारण दीघा से कुछ फीडर इस अवधि में रोटेशन पर चलेंगे. जिससे शहर के कई इलाकों में बिजली कर सकती हैं. वहीं शहर के कई अन्य क्षेत्रों में मेट्रो निर्माण कार्य व नमामि गंगे परियोजना की वजह से भी बिजली प्रभावित हो सकती है.

दीघा ग्रिड की वजह से इन इलाकों में प्रभावित हो सकती है बिजली

दीघा ग्रिड के कुछ फीडरों के रोटेशन पर चलने के कारण दीघा घाट, एक्सटीटीआइ, आशियाना-दीघा रोड (घुड़दौड़ चौराहा तक), पॉलसन रोड, नेपाली नगर, निराला नगर, राजीव नगर, माइका कॉलोनी, पाटलिपुत्र रेल परिसर, रामजीचक, नासरीगंज, बिस्कुट फैक्टरी, तकिया पर, मिथिला कॉलोनी, खगरी सड़क, बाजार समिति, दानापुर कोर्ट, नारियल घाट, बेलताल, मछुआ टोली, काजी मोहल्ला, दानापुर थाना, धोबी टोली, गोला पर, राज नारायण द्वार आदि इलाकों की बिजली आंशिक रूप से बाधित रहेगी. लोड अधिक नहीं बढ़ने पर कुछ क्षेत्राें में बिजली यथावत भी रह सकती है.

शहर के इन इलाकों में भी कटेगी बिजली

  • प्रभावित क्षेत्र – चांदमारी, लोदीपुर, शाहपुर, दाउदपुर, कंपनी बाग , सदर बाजार दानापुर थाना , बीबीगंज, मार्शल बाजार, लाल कोठी, सदर हॉस्पिटल, सुल्तानपुर

  • समय – सुबह सात बजे से 8.30 बजे

  • प्रभावित क्षेत्र – मखनिया कुआं , पटना मार्केट, अशोक राजपथ से अंजुमन इस्लामिया हाल से खुदाबख्श लाइब्रेरी तक

  • समय –सुबह छह बजे से 8.30 बजे

  • प्रभावित क्षेत्र – आरएमएस कॉलोनी , इंदिरा नगर

  • समय – सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक

  • प्रभावित क्षेत्र – महेंद्र लोक अपार्टमेंट से मलाही पकड़ी मेट्रो स्टेशन

  • समय – सुबह आठ बजे से 10 बजे

  • प्रभावित क्षेत्र – 800 और 400 सेट ऑफिसर्स क्वार्टर, शास्त्री नगर, आदमी गांव, जेडी वीमेंस कॉलेज

  • समय – सुबह सात बजे से नौ बजे तक

Also Read: बिहार विधानसभा में सुरक्षा प्रहरी के 69 पदों पर होगी नियुक्ति, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें