16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में प्रतिदिन बिजली कटने से उपभोक्ता परेशान, 15 अप्रैल के बाद भी पूरा नहीं हुआ मेंटेनेंस का काम

पटना में इन दिनों चल रहे निर्माण कार्य बिजली कटने का एक प्रमुख कारण बना हुआ है. मेट्रो से लेकर पूल निर्माण तक के लिए बिजली काटनी पड़ रही है. इसके कारण जिन इलाकों में निर्माण कार्य चल रहा है, उस इलाके के लोगों की परेशानी आये दिन बिजली कटने से बढ़ रही है.

पटना. इन दिनों मेंटेनेंस से जुड़े कार्यों के कारण पटना शहर में कई जगहों पर बिजली कट रही है. पेसू की ओर से 15 अप्रैल तक केबल मेंटेनेंस से जुड़ा कार्य पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया था. इस लक्ष्य को पेसू अब तक पा नहीं सका है. इसकी वजह से 15 अप्रैल के बाद भी बिजली केबल के मेंटेनेंस से जुड़ा कार्य जारी है और बिजली कटने से आम आदमी परेशान हो रहा है.

बिजली कटने का सिलसिला जारी

उदाहरण के तौर पर 17 अप्रैल को पीएचइडी फीडर में मेंटेनेंस के कारण सुबह 7 बजे से सुबह 9:30 बजे तक बिजली काटी गयी. 18 अप्रैल को भी कुसुमपुर फीडर में सुबह 9 बजे से 10 बजे तक केबल बदलने के कार्य के कारण बिजली काटी जायेगी. इस तरह से देखें, तो मेंटेनेंस वर्क के कारण बिजली कटने का सिलसिला जारी है. प्राप्त सूचना के मुताबिक पेसू एरिया में अभी मेंटेनेंस से जुड़ा काफी काम बचा हुआ है इसके कारण इस बार गर्मियों में आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

निर्माण कार्य भी है बिजली कटने का बड़ा कारण

शहर में इन दिनों चल रहे निर्माण कार्य बिजली कटने का एक प्रमुख कारण बना हुआ है. मेट्रो से लेकर पूल निर्माण तक के लिए बिजली काटनी पड़ रही है. इसके कारण जिन इलाकों में निर्माण कार्य चल रहा है, उस इलाके के लोगों की परेशानी आये दिन बिजली कटने से बढ़ रही है. लगभग रोजाना ही किसी-न-किसी इलाके में निर्माण कार्यों के कारण बिजली कुछ देर के लिए कट रही है, इससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

आज इन इलाकों में कटेगी बिजली

  • प्रभावित क्षेत्र: हारूण नगर सेक्टर 2

    समय: सुबह 8:30 बजे से सुबह 11 बजे तक

  • प्रभावित क्षेत्र: विश्वसरैया नगर, फार्मेसी कॉलेज, गोला रोड मोड़, भगवान नगर

    समय: सुबह 9 बजे से 10 बजे तक

  • प्रभावित क्षेत्र: मखनियां कुंआ, पटना मार्केट, अशोक राजपथ में अंजुमन इस्लामिया हॉल से खुदा बख्श लाइब्रेरी तक

    समय: सुबह 6 बजे से 8.30 बजे तक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें