10.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी भी पार्टी की ताकत राजद से बड़ी नहीं, बोले लालू प्रसाद- सत्ता के लिए हमने कभी समझौता नहीं किया

लालू प्रसाद की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी का खुला अधिवेशन 11 अक्तूबर को दिल्ली में होगा.

पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि देश में राजद से बड़ी औकात किसी पार्टी की नहीं है. राजद का इतिहास संघर्ष का है. हमने कभी समझौता नहीं किया.उन्होंने यह बात राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की गुरुवार को एक होटल में हुई बैठक में कही. लालू प्रसाद की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी का खुला अधिवेशन 11 अक्तूबर को दिल्ली में होगा. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्वाचन किया जायेगा.

उदय नारायण चौधरी बने राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी

बैठक में देश की आर्थिक,राजनीतिक और विदेश नीति में एनडीए सरकार की विफलता पर चिंता व्यक्त करते हुए इस संदर्भ में प्रस्ताव पारित किया. प्रस्ताव में जनता से अपील की गयी कि देश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर वह हस्तक्षेप करे. बैठक में राजद के वर्ष 2022-25 के सत्र के लिए संगठनात्मक चुनाव कराने के लिए उदय नारायण चौधरी को राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी और चित्तरंजन गगन को सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है.

बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह चौपट

राजद नेता लालू प्रसाद ने कहा कि इन दिनों बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह चौपट है. उन्होंने कहा कि मैं किसानों के हालिया आंदोलन को सैल्यूट करता हूं. उन्होंने सरकार को झुका दिया. कहा कि ऐसा पीएम पहले कभी नहीं देखा. यूपी में भाजपा हारेगी. बिहार विधान परिषद चुनाव के संदर्भ में उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय में 80 फीसदी हमारे लोग चुने गये हैं. इसलिए सभी 24 सीटों पर हमारे लोग जीत कर आयेंगे. यह चुनाव बड़ी समझदारी से लड़ना है. उन्होंने कहा कि सदन में सब आना चाहते हैं,लेकिन सदन में बैठते कोई नहीं.

नीतीश पर साधा निशाना

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में जातीय जनगणना कराने के मामले में मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि आप समाजवादी चोला पहनकर समाजवादी नहीं हो सकते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि राजद पहले राष्ट्रीय पार्टी थी. गठबंधन के दौर के दौरान हमने धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के साथ कई राज्यों में चुनाव लड़ा.

कांग्रेस के बिना देश मे विपक्ष संभव नहीं

तेजस्वी ने कहा कि कांग्रेस के बिना देश मे विपक्ष संभव नहीं है,लेकिन राज्यों में ड्राइविंग सीट पर क्षेत्रीय दल ही रहेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजद के राष्ट्रीय प्रधान सचिव अब्दुल बारी सिद्धीकी, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह , सांसद मीसा भारती , तेज प्रताप यादव समेत सभी कार्यकारिणी के सदस्य,विधायक, विधान पार्षद ,पूर्व विधायक और सांसद इत्यादि संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे.

राजद का घोषित संगठनात्मक चुनाव कार्यक्रम

  • – राजद का राष्ट्रीय सदस्यता अभियान प्रारंभ- 11 फरवरी 2022 से

  • – प्राथमिक और सक्रिय सदस्यों की भर्ती की अंतिम तिथि – 30 जून

  • – सदस्यों की सूची के प्रकाशन की तिथि- 13 अगस्त

  • -प्राथमिक और पंचायत इकाई के सदस्यों की चुनाव तिथि- 16 से 21 अगस्त

  • -प्रखंड इकाइयों के सदस्यों की चुनाव तिथि- 23 से 26 अगस्त

  • -प्रखंड एवं प्रखंडों से जिला परिषद के सदस्यों के चुनाव की तिथि- 29 अगस्त से दो सितंबर

  • – जिला इकाइयों एवं जिलों से राज्य परिषद के सदस्यों के चुनाव की तिथि- छह से 12 सितंबर

  • – प्रदेश अध्यक्ष, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के चुनाव की तिथि- 21 सितंबर

  • -राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का अंतिम प्रकाशन- 24 सितंबर

  • -राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक – 10 अक्तूबर

  • -राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए राष्ट्रीय परिषद की बैठक और खुला अधिवेशन -11 अक्तूबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें