भोजपुरी सिंगर और अपने प्रशंसकों के बीच पावर स्टार के नाम से फेमस पवन सिंह एक बार फिर चुनाव लड़ने की तैयारी है. सूत्रों के मुताबिक वह इस साल के आखिरी में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि पवन सिंह को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में आसनसोल से टिकट दिया था. लेकिन उन्होंने वहां से चुनाव न लड़कर बिहार के काराकट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. इस पर बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था. लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि पवन सिंह एक बार फिर चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
लगातार बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं पवन
बताया जा रहा है कि पवन सिंह लगातार बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं. वह बीजेपी नेताओं को सोशल मीडिया पर उनके जन्मदिन पर लगातार बधाई भी दे रहे हैं. इसका सबसे ताजा उदाहरण 2 फरवरी को दिखा. जब उन्होंने बीजेपी नेता और आजमगढ़ के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव को जन्मदिन के मौके पर बधाई दी. एक्स पर दिनेश लाल यादव निरहुआ को टैग करके लिखा, “सरल स्वभाव मृदभाषी सौम्य आज़मगढ़ के लोकप्रिय पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं. ईश्वर से कामना है कि आप स्वस्थ एवं दीर्घायु रहें.” इस पर दिनेश लाल यादव ने भी जवाब दिया. लिखा, “भाई आपकी स्नेह भरी शुभकामनाओं के लिए हृदयतल से आभार.”
पत्नी ज्योति भी दे चुकी हैं संकेत
पवन सिंह ने निरहुआ से पहले एक फरवरी को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और आठ जनवरी को बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को जन्मदिन की बधाई दी थी. दूसरी ओर हाल ही में पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने की बात कही थी. रोहतास में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की थी. कहा था कि जनता जहां से आशीर्वाद देगी वो वहां से चुनाव लड़ेंगी. अगर किसी पार्टी से टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए भी वे तैयार हैं.
इसे भी पढ़ें: अनंत सिंह जिस जेल में हैं बंद, वहां पुलिस ने क्यों की छापेमारी, जानिए पूरी कहानी